REET Mains Answer Key 2023: रीट मेंस की आंसर की रिलीज, अगले हफ्ते तक आ जाएगा लेवल 2 का परिणाम

Must Read

REET Mains Answer Key 2023: रीट मेंस की फाइनल आंसर की आ गई है. वहीं, रीट लेवल का रिजल्ट भी बीते दिन जारी किया गया है. जानकारी के मुताबिक रीट मेंस लेवल 2 के रिजल्ट अगले हफ्ते तक आने की संभावना जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक इसमें पांच सवालों को डिलीट किया गया है. दरअसल, जिन प्रशनों को डिलीट किया गया है उनके अंक दूसरे प्रश्नों में एड ऑन किए जाएंगे.

दस्तावेज सत्यापन की पूरी संभावना

आपको बता दें कि इसके साथ ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लेवल वन के 21 हजार पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 41 हजार 546 अभ्यर्थियों की लिस्ट शिक्षा विभाग को भेज दी है. इनमें 38,280 कैंडिडेट्स नॉन टीएसपी क्षेत्र से हैं. वहीं, 3266 कैंडिडेट्स टीएसपी क्षेत्र से हैं.जानकारों कि मानें तो ऐसे में जून के माह में ही दस्तावेज सत्यापन की पूरी संभावना है.

राजस्थान के 11 जिलों में हुए थे रीट एग्जाम

इसके बाद जिला आवंटन कर 19,192 अभ्यर्थियों को नॉन टीएसपी जबकि 1808 कैंडिडेट्स को टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी.वहीं, लेवल-2 के अलग-अलग सब्जेक्ट का रिजल्ट अगले वीक आने की संभावना है. बता दें कि राजस्थान में 48 हजार पदों के लिए 11 जिलों में 25 फरवरी से 1 मार्च तक 9 पारियों में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसके लिए 9 लाख 64 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

आइए बताते हैं कैसे देखें फाइनल आंसर-की

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं

इसके बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें

इसमें लॉगइन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके सबमिट करें

इतना करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

यहां से आप प्रिंट अथवा डाउनलोड कर सकते हैं

ये हैं रीट मेंस लेवल-1 कटऑफ का क्षेत्र

ईडब्ल्यूएस 166.2564

एमबीसी 172.2650

एससी 157.3077

एसटी 143.8590

सामान्य 186.9188

ओबीसी 175.8889

Latest News

सच्चे इंसान के रूप में जो आपको परिवर्तित करें वही है धर्म: दिव्य मोरारी बापू 

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, धर्म वह नहीं है जो आपको बेहोश करे, धर्म...

More Articles Like This