SSC CHSL 2023 Last Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से जारी CHSL की परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज (08 जून) को समाप्त हो जाएगी. जो उम्मीदवार SSC CHSL की इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे अपना पंजीकरण आज ही पूरा कर लें. अंतिम तिथि के बाद किसी भी आवेदन पर आयोग विचार नहीं करेगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करना होगा.
आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि
SSC CHSL 2023 परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 09 मई, 2023 से शुरू हुई. आवेदन करने की आखिरी तारिख यानी आठ जून, 2023 है. परीक्षा के लिए पंजीकृत होने वाले उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से 10-15 दिन पहले जारी किए जा सकते हैं. ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की आखिरी तिथि 10 जून 2023 रात 11 बजे तक है.
साथ ही ऑफलाइन चालान जनरेट करने की आखिरी तिथि 11 जून, 2023 और समय रात 11 बजे तक है. SSC CHSL आवेदन पत्र और फीस जमा करने के बाद SSC 14 जून से 15 जून 2023 तक उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र और फीस भुगतान में हुई किसी भी गलती को सुधारने का एक मौका देगा. इस दौरान उम्मीदवारों के पास 11 बजे रात तक समय रहेगा.
चालान के माध्यम से भुगतान करने की आखिरी (बैंक के कार्य समय के दौरान) 12 जून 2023 तक है. ‘एप्लिकेशन फॉर्म सुधार के लिए विंडो’ और सुधार शुल्क का ऑनलाइन भुगतान 14 जून 2023 से 15 जून-2023 तक किया जा सकता है. इसके साथ टीयर- I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) अगस्त 2023 में होने की संभावना है, जबकि टियर- II (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) की जानकारी बाद में अधिसूचित की जाएगी.