Uttarakhand News: चंपावत में हादसे का शिकार हुई यात्रियों से भरी बस, देखें घायलों की लिस्ट…

Must Read

Uttarakhand News: बड़ी खबर उत्तराखंड के चंपावत जिले से आ रही है. यहां धौन के समीप हाईवे पर रोडवेज की बस का दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में कई यात्री घायल हुए है. पुलिस विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर बस दुर्घटना में घायल और अन्य यात्रियों को जिला मुख्यालय पहुंचाया, जिसमें कई लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो, हादसा रविवार की देर रात करीब 10 बजे टनकपुर-चम्पावत नेशनल हाईवे पर हुआ है.

ये भी पढ़े:- 40 हजार रुपये से भी कम कीमत में आने वाला Samsung Galaxy A54 स्मार्टफोन खरीदें या नहीं, यहां समझें

बस यहां अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। बताया जा रहा है, बस में रीठा साहिब से लौट रहे करीब 50 सिख तीर्थयात्री सवार थे. जिनमें से 7 की हालत गंभीर होने के कारण एसटीएच हल्द्वानी के लिए रेफर किया गया है. वहीं 18 लोगों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. 17 यात्रियों को जिला चिकित्सालय चम्पावत में प्राथमिक उपचार के बाद रैन बसेरा चम्पावत में ठहराया गया है. वहीं 03 यात्री बस के साथ धौन में ठहरे हैं.

घायलों की सूची

1- सुरेन्द्र कौर, उम्र 69 वर्ष
2- निक्षत्तर सिंह, उम्र 67 वर्ष, निवासी जिला रोपड / रूपनगर, पंजाब
3- नवदीप, उम्र 11 वर्ष
4- हरवंश कौर उम्र 70 वर्ष 5. हरमेस कौर उम्र 40 वर्ष
6- कुलदीप कौर, उम्र 70 वर्ष
7- नवजोत कौर 12 वर्ष 8. दर्शन सिंह, उम्र 60 वर्ष
9- शकुन्ताला देवी उम्र 64 वर्ष
10- बन्ना सिंह, उम्र 65 वर्ष 11. विमला देवी, उम्र 65 वर्ष
12- दीलप्रीत सिंह, उम्र 13 वर्ष
13- रशपाल कौर उम्र 46 वर्ष
14- निक्षत्तर उम्र 65 वर्ष
15- कमलेश कौर उम्र 65 वर्ष
16- बलराम सिंह उम्र 28 वर्ष 17. मनजीत सिंह उम्र 35 वर्ष
18- हरबीर सिंह उम्र 72 वर्ष

ये भी पढ़े:- Kanpur: SP विधायक सोलंकी पहुंचे कोर्ट, आगजनी मामले में होगी गवाही

रेफर किये गये घायलों का सूची

1- सुश्री मनजीत कौर, उम्र 65 वर्ष
2- लवप्रीत कौर, उम्र 15 वर्ष
3- सुश्री शरनप्रीत कौर उम्र 5 माह
4- कमलेश कौर उम्र 65 वर्ष
5- गुरूदेव, उम्र 70 वर्ष
7- अगमजोत सिंह, उम्र 11 वर्ष

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई अपडेट, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Prices: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर देती है. प्रतिदिन की...

More Articles Like This