भारत के लिए बड़ी सफलता! Dr. Shefali Juneja को चुना गया ICAO का वाइस प्रेसीडेंट

Must Read

अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (International Civil Aviation Organization) ने वाइस प्रेसीडेंट के नाम की घोषणा कर दी है. संगठन ने भारत की प्रतिनिधि डॉ. शेफाली जुनेजा (Dr. Shefali Juneja) को वाइस प्रेसीडेंट चुना है. यह भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. ऐसा मौका 68 वर्षों के बाद आया है, जब किसी भारतीय को आईसीएओ (ICAO) का वाइस प्रेसीडेंट बनाया गया है.

भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला हैं शैफाली जुनेजा

शेफाली जुनेजा (Shefali Juneja) ICAO में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला हैं. भारतीय राजस्व सेवा (आयकर कैडर) के 1992 बैच की अधिकारी शेफाली जुनेजा (Shefali Juneja) ICAO में शामिल होने से पहले नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) में संयुक्त सचिव के रूप में कार्य कर रही थीं.

साल 2019 से ICAO की परिषद में भारत के प्रतिनिधि के रूप में थीं कार्यरत

पिछले साल सितंबर में शेफाली जुनेजा (Shefali Juneja) को ICAO की विमानन सुरक्षा समिति (एएससी) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था और 12 वर्ष के अंतराल के बाद किसी भारतीय को इस पद का कार्यभार सौंपा गया था. शेफाली साल 2019 से आईसीएओ (ICAO) की परिषद में भारत के प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत थीं.

Latest News

लैंड करते ही नेतन्याहू हो जाते गिरफ्तार, अगर हंगरी ने नहीं किया होता ये काम

Hungary: हंगरी ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय की सदस्यता छोड़ने का फैसला किया है. दरअसल, हंगरी सरकार द्वारा जारी एक...

More Articles Like This