Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में कारोबार की सुस्त शुरूआत, 50 अंक टूटा सेंसेक्स

Must Read

Sensex Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी गुरूवार को कारोबार की शुरूआत सुस्त हुई है. शुरुआती कारोबार में सेसेक्स (Sensex) 50 अंकों तक टूट गया है. निफ्टी भी सपाट ढंग से लाल निशान पर ट्रेंड करता दिखाई दे रहा है. शुरुआती कारोबार में आईटी और मेटल सेक्टर में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिला.

हालांकि, बाजार में शुरुआती कमजोरी के बाद निचले स्तरों से खरीदारी दिखी और सेंसेक्स व निफ्टी हरे निशान पर लौट आए. फिलहाल सेंसेक्स 54.78 (0.08%) अंकों की बढ़त के साथ 65,500.82 अंकों के लेवल पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं निफ्टी 16.50 (0.09%) उछलकर 19,415.00 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This