LPG Price Drop: 1 अगस्त गुड न्यूज! LPG गैस सिलेंडर के गिरे दाम, जानिए कितने का होगा फायदा

Must Read

LPG Price Drop: आज एक अगस्त है. अगस्त महीने की शुरुआत के साथ ही तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं. बता दें कि बीते जुलाई महीने में सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई थी. वहीं, अगस्त में ऑयल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कमी की है. इसके बाद 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर अब 100 रुपये की कमी के साथ उपभोक्ताओं को 1680 रुपये का मिलेगा, जो पहले 1780 रुपये का मिलता था. वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर की दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

इन महीनों में भी गिरे थे दाम
आपको बता दें कि साल 2023 के जून माह में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हुए थे. इसके तहत एक जून 2023 को गैस सिलेंडर के दाम में 83.5 रुपये की कमी की गई थी. वहीं, अगर हम कॉमर्शियल सिलेंडर की बात करें, तो बीते 1 मई को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 172 रुपये की कमी की गई थी. अब अगस्त के माह में इसके दाम में 100 रुपये की कमी की गई है.

यहां जानें कीमत
दरअसल, कंपनी के इस बदलाव से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर धारक उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1,003 रुपये में उपलब्ध है.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This