Ayodhya News: सरयू किनारे बनेगा वर्ल्ड क्लास ‘राम चलित मानस’, भक्तों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Must Read

Ram Mandir Latest Update: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) का कार्य तेजी से चल रहा है. राम मंदिर में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा जनवरी 2024 को होगी. उस समय भारी संख्या में श्रद्धालुओं अयोध्या पहुंचेगे. इस दौरान श्रद्वालुओं की यात्रा और अधिक यादगार बनाने के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसकी तैयारी लगातार की जा रही है. इसी के तहत अयोध्या में सरयू नदी के गुप्तारघाट के पास 75 एकड़ से अधिक जगह में अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा ‘श्रीराम चलित मानस’ अनुभव केन्द्र बनाया जा रहा है.

वाराणसी की एजेंसी का हुआ चयन
इस मामले में मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि में भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. इससे अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं की संख्या में लाखों की वृद्वि संभाविक है. इसको देखते हुए सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के विभिन्न विकास कार्य कराए जा रहे हैं. इसके लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण ने टेण्डर के माध्यम से वाराणसी की अभियन्त्रण नामक एजेंसी को चुना है. खास बात ये है कि प्राधिकरण इसमें खुद का धन खर्च नहीं करेगा. इस प्रोजेक्ट में खुद प्राइवेट एजेंसी ही निवेश करेगी.

मण्डलायुक्त ने दी जानकारी
मण्डलायुक्त ने कहा, “राम चलित मानस अनुभव केन्द्र श्रीराम के जीवन चरित्र के साथ ही उनके जन्म स्थान, अयोध्या एवं यूपी की संस्कृति और परम्परा का अनुभव कराएगा. इस अनुभव केन्द्र में 100 टेंट्स की टेंट सिटी बनेगी. इसमें राम दरबार, धार्मिक हाट, टॉयलेट ब्लाक, लैंडस्केप जोन, ओपन सिटिंग, सीता रसोई, श्री राम जल समाधि स्थल, लोक नृत्य स्टेज, म्यूजिक स्टेज, रामलीला इंटरटेरमेंट जोन, सिटिंग प्लाजा, अमरेला सेंड सिटिंग, फायर्स शो स्टेज, अनुभव केंद्र, कलाग्राम, श्री राम जाप पथ, ध्यान गुफा, योगा क्षेत्र, गेस्ट रूम, ओपेन एयर थिएटर, हीलिंग गार्डन, बाजार हाट, फ़ूड कोर्ट, बहु उद्देश्यसीय हाल, घुड़ सवारी के अलावा इंडोर स्पोर्ट एरिया समेत कई सुविधाएं रहेंगी.

स्थापित होंगे बायो डाइजेस्टिव शौचालय
आपको बता दें कि यहां वाटर स्पोर्ट्स सुविधा भी विकसित की जाएगी. खास बात ये है कि इसका निर्माण पूर्णतया अस्थायी होगा. वहीं, टेंट की बात करें, तो इसमें 16 गुणा 16 फिट के टेंट लगाए जाएंगे. इसमें मेडिकल सुविधाओं से लैस कमरे के अलावा हर 50 मीटर पर बायो डाइजेस्टिव शौचालय स्थापित होंगे.

ये भी पढ़ेंः इलाहाबाद हाई कोर्ट के ये न्यायमूर्ति क्यों देते हैं हिंदी में फैसला, अब तक दे चुके हैं 10,500 से अधिक निर्णय

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This