गाजीपुर: जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा शुक्रवार को अपने दो दिनसीय दौरे पर गृह जनपद गाजीपुर पहुंचे. इस दौरान जिले में विभिन्न स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद एलजी मनोज सिन्हा अपने पैतृक मोहनपुरा गांव मोहनपुरा पहुंचे. अपने गांव के घर पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में वो शामिल हुए.
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने जन्मभूमि मोहनपुरवां में सैकड़ो वर्ष से चली आ रही परंपरा का निर्वहन किया. दरअसल, सैकड़ो वर्षो से यह परंपरा चली आ रही है, मोहनपुरवा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के तीसरे दिन ठाकुर जी के डोली को पूरे गांव में भ्रमण कराया जाता है. इसके बाद मगई नदी में स्नान कर पुन: भजन कीर्तन करते हुए मंदिर में ठाकुर जी को विराजमान कर दिया जाता है.
तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को मनोज सिन्हा श्रीनगर से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, जिसके बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बीजेपी के पदाधिकारी और अन्य लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. जनपद के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में उन्हें गॉड आफ ऑनर दिया गया. इसके बाद वे सड़क मार्ग से अपने पैतृक गांव मोहनपुरवा पहुंचे और अपने पुत्र अभिनव सिन्हा, बड़े भाई अमिताभ सिन्हा, सुजीत सिन्हा, भतीजे महादेव सिन्हा, कन्हैया सिन्हा, अभिजित सिन्हा पुत्र वधु सहित घर के सभी सदस्य ठाकुर जी के डोली को कंधे पर उठाकर पूरे गांव में भ्रमण कराया. इसके बाद ठाकुर जी को मगई नदी में स्नान कराया गया.
ठाकुर जी को स्नान कराने के बाद गांव के सभी छोटे-बड़े मंदिरो में भजन-कीर्तन करते हुए पुन: ठाकुर जी को मंदिर में विराजमान कर दिया. इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह, ओमप्रकाश राय, प्रवीण कुमार सिंह, दयाशंकर पांडेय, कार्तिक गुप्ता, अजीत सिंह, राकेश राय, विष्णु सिंह, अविनाश जायसवाल, अक्षयलाल गुप्ता, शशिकांत शर्मा आदि लोग उपस्थित थे.
आपको बता दें कि इस धार्मिक आयोजन के बाद एलजी मनोज सिन्हा अपने गाजीपुर शहर के शास्त्रीनगर स्थित आवास पर रात्रि विश्राम के लिए रवाना हो गए. वहीं, अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन 9 सितंबर को एलजी मनोज सिन्हा जिले के बाराचंवर स्थित अमरनाथ पूर्वांचल इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद एलजी मनोज सिन्हा वाराणसी के लिए रवाना हों जाएंगे.