Sanatan Dharm Row: कुलदीप पंडित/ बागपत: तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी की. उनके बयान के बाद देश भर में सियासी बयानबाजी का सिलसिला जारी है. पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर वार पलटवार कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची का बयान समाने आया है. उन्होंने इस सनातन धर्म वाले मामले में टिप्पणी करते हुए कहा कि अनेक लोगों ने सनातन धर्म को नाश करने का प्रयास किया, लेकिन उल्टे उनका ही नाश हो गया. दरअसल, साध्वी प्राची बागपत पहुंची थीं, जहां पर उन्होंने पत्रकारों से बात की.
हिदू होते हैं इमोशनल
आपको बता दें कि बागपत पहुंची बीजेपी की फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हिंदू इमोशनल होता है. इसलिए उसे जान बूझकर टारगेट किया जाता है. आगे उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी पर एक भी ईसाई के परिवारों ने अपने बच्चों को कृष्णा नहीं बनाया, जबकि हमारे लोग 25 दिसंबर को अपने बच्चों को जोकर बनाकर खड़ा कर देते हैं. उन्होंने सनातन धर्म पर बोलते हुए कहा हिंदू धर्म को मिटाने के लिए अनेक लोगों ने प्रयास किया, लेकिन वह खुद ही खत्म हो गए. गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि 2024 में आएंगे तो मोदी ही. बागपत में चल रहे लाक्षागृह के विवाद पर कहा कोर्ट के निर्णय पर हमें पूरा विश्वास जल्द आएगा हमारे पक्ष में निर्णय.
साध्वीप्राची ने गठबंधन पर भी निशाना साधा. गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि कैसा भी गठबंधन पार्टिंया बना लें, 2024 में कुछ होने वाला नहीं है. आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ही जीत तय है और नरेंद्र मोदी ही पीएम बनेंगे. आपको बता दें कि बागपत जनपद में इस समय लाक्षागृह का विवाद सुर्खियों में है. इस मामले पर साध्वी प्राची ने कहा कि कोर्ट में मामला विचाराधीन है. कोर्ट पर हमें पूरा विश्वास है. जल्दी हमारे पक्ष में फैसला आने वाला है.
क्या है सनातन धर्म विवाद
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने सनातन धर्म की तुलना तमाम बीमारियों से की थी. वहीं, कहा था इसे जड़ से समाप्त किया जाना चाहिए. स्टालिन पर यूपी के रामपुर में मामला भी दर्ज कराया जा चुका है. वहीं, उनकी इस टिप्पणी के बाद देश में सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया. अयोध्या के एक महंत ने उनके सिर को काटकर लाने वाले को 10 करोड़ की राशि इनाम के तौर पर देने तक की बात कह डाली.
यह भी पढ़ें-
Crime News: बहू नहीं कर रही थी सेवा, सास ने सुपारी देकर कराई हत्या; पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
घोसी उपचुनाव में हार के बाद संजय निषाद की ओपी राजभर को नसीहत, कहा-‘कम बोला करें’