PM Modi के जन्मदिन पर दिल्ली में होंगे कई बड़े आयोजन, बीजेपी ने पूरी की तैयारी; जानिए डिटेल

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Narendra Modi Birthday: कल यानी 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इस विशेष दिन को और खास बनाने के लिए बीजेपी ने खास तैयारी की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बीजेपी ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाती है. ऐसे में इस साल पार्टी ने फैसला लिया है 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जाएगा. इसका आयोजन देश भर में करने की तैयारी है. इन सब के बीच दिल्ली प्रदेश के तमाम बीजेपी नेताओं ने भी राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाने की विशेष तैयारी की है. मीडिया से बात करते हुए दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने बताया कि दिल्ली बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन एक सेवा पखवाड़ा आयोजित करके मनाएगी. इस दौरान दिल्ली में तमाम आयोजन किए जाएंगे.

ये है विशेष तैयारी
आपको बता दें कि पीएम मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर द्वारका में नए अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के प्रथम भाग का उद्घाटन करेंगे. वहीं, कल वो पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ भी करेंगे. इन दोनों कार्यक्रमों में दिए गए पीएम मोदी के भाषण को दिल्ली भाजपा राजधानीवासियों के बीच ले जाने का प्रयास करेगी. इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं. जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री एक नया मेट्रो स्टेशन भी दिल्ली वालों को समर्पित करेंगे. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह सेवा पखवाड़ा के आयोजन के लिए पार्टी टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि सचिव नरेश कुमार ऐरण सह प्रमुख के रूप में उनकी सहायता करेंगे.

सचदेवा ने तैयारियों को लेकर कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना काफी बड़ी योजना है. उन्होंने बताया कि इस 13 हजार करोड़ रुपये की योजना से बढ़ई, लोहार, सुनार, श्रमिक, कारीगर, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, धोबी, दर्जी आदि सहित पिछड़ी जातियों के 18 विभिन्न श्रेणियों के श्रमिकों को सीधे लाभ होगा.

विश्वकर्मा योजना के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए और इसको बढ़ावा देने के लिए ओबीसी मोर्चा नई दिल्ली में एक बाइक रैली भी आयोजित करेगा. दिल्ली बीजेपी की सभी 14 जिला इकाइयां पीएम मोदी द्वारा योजना के शुभारंभ भाषण को जनता के बीच ले जाने के लिए बाजारों में एलईडी लगाकर कार्यक्रम आयोजित करेंगी.

सेवा पखवाड़ा का आयोजन
उल्लेखनीय है कि 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक बीजेपी देश भर में सेवा पखवाड़ा आयोजित करने जा रही है. इस सेवा पखवाड़ा के दौरान दिल्ली सहित देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में विभिन्न जगहों पर केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को गिनाने का काम पार्टी करेगी. इस दौरान देश भर में रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की तैयारी है, बूथ सशक्तिकरण पर पार्टी काम करेगी. वहीं, स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा और गांधी जयंती के दिन इस सुरक्षा पखवाड़ा का समापन कई कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी के जन्मदिन पर इस योजना का होगा शुभारंभ, बदल जाएगी कामगारों की किस्मत

Latest News

UP News: अन्नदाताओं के परिवहन का खर्च बचने के साथ ही बिचौलियों के चंगुल से भी किसान रहे मुक्त

Varanasi News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने के साथ ही, किसानों...

More Articles Like This