Funny Jokes: जब तांत्रिक की खूबसूरत सेक्रेटरी ने पप्पू को जड़ दिया थप्पड़, पढ़े आज के मजेदार जोक्स

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Funny Jokes: हंसना हमारे लिए बेहद ही आवश्‍यक होता है, और जोक्स हमेशा से ही हंसने का सरल और सस्ता उपाय रहा है. कामकाज के प्रेशर की वजह से लोग अक्सर तनाव का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में लोग अपना माइंड रिफ्रेश करने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं. हालांकि, जोक्स हमेशा से ही लोगों की पहली पसंद रहा है. अगर आप भी अक्सर अपना माइंड रिलैक्स करने के लिए जोक्स पढ़ते हैं, तो चलिए पढ़े है आज के जोक्‍स… सुबह की चाय के साथ पत्नी बहुत सारी दवाईयां लेकर आई…
पत्नी (अपने पति से) – ये लो चाय के साथ कॉल्पोल खालो।
पति- नहीं मुझे बुखार नहीं है।
पत्नी- तो डाइजीन ले लो।
पति- नहीं मुझे गैस भी नहीं है।
पत्नी- तो फिर पुदीनहरा ले लो।
पति- नहीं मेरा पेट भी ठीक है।
पत्नी- लो कॉम्बिफ्लेम ही ले लो, हाथ-पैर दुखना बंद हो जाएगा।
पति- अरे कमाल करती हो, मुझे कुछ नहीं हुआ है, मैं एकदम ठीक हूं, तंदुरुस्त हूं।
पत्नी- तो फटाफट उठो, सफाई के साथ बहुत काम करना है…!
 
तांत्रिक की खूबसूरत सेक्रेटरी का हाथ पकड़कर पप्पू बोला…
पप्पू- आपका प्लान क्या है…?
सेक्रेटरी- शादी से लेकर विदाई…
पप्पू- बस… बस… मतलब पटी-पटाई हो…
पप्पू के गाल पर थप्पड़ मारकर सेक्रेटरी बोली- बाबा की सर्विस है…इडियट
funny jokes
एक अंकल ने सोनू से पूछा- पढ़ाई कैसी चल रही है?
सोनू ने जवाब दिया- अंकल, समंदर जितना सिलेबस है, नदी जितना पढ़ पाते हैं,
बाल्टी भर याद होता है, गिलास गिलास भर लिख पाते हैं,
चुल्लू भर नंबर आते हैं, उसी में डूब कर मर जाते हैं.
 
अध्यापक ने एक छात्र से पूछा – बताओ, शाहजहां कौन था…?
छात्र- जी, वह एक मजदूर था…
अध्यापक- कैसे…?
छात्र- आपने ही तो कहा था कि शाहजहां ने कई
इमारतों का निर्माण किया था…!
ये भी पढ़े: Optical illusion: आमों के बीच कहीं छिपा है एक तोता, ढूंढ लिया तो कहलाओगे जीनियस
Latest News

23 November 2024 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

23 November 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This