भारत दुनियाभर का एक अकेला देश है, जहां सांपों की पूजा होती है.
भारत में नाग पंचमी के दिन सांपों की पूजा की जाती है.
आप जानते हैं कि दुनियाभर में केवल चीन ऐसा देश है, जहां सांप की खेती होती है.
रहस्यों से भरे चीन में होती है सांपों की खेती
चीन प्रतिवर्ष लगभग 30,00,000 सांपों की पैदावार करता है.
सांप की प्रजाति कोबरा, वाइपर, रैटल जैसे जहरीले सांप पैदा किए जाते हैं.
सांपों की खेती लकड़ी या शीशे के छोटे बक्स में की जाती है.
हजारों साल पुरानी परंपरागत चिकित्सा के लिए चीन में की जाती है सांप की खेती.
आपको जानकर हैरानी होगी की सांप को कई तरह के इलाज में प्रयोग किया जाता है.