Akhilesh Yadav MP Visit: मध्य प्रदेश में चुनावी आचार संहिता लगने में कुछ ही समय का वक्त बचा है. जैसे ही तारीखों का ऐलान होगा आचार संहिता लागू हो जाएगी. इस बीच तमाम सियासी दल लोगों के बीच जा रहे हैं. प्रदेश में मुख्य लड़ाई को बीजेपी और कांग्रेस के बीच में है, लेकिन सपा भी इस बार जोर आजमाइश मे लगी है. यही वजह है कि समाजादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव दो दिवसीय एमपी के दौरे पर हैं.
बुधवार को अखिलेश यादव ने प्रदेश के रीवा में जनसभा को संबोधित किया और सपा के पक्ष में वोट मांगा. आज उन्होंने छतरपुर में राजनगर विधानसभा का दौरा किया. इसी के साथ उन्होंने एक आदिवासी परिवार के यहां भोजन भी किया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अखिलेश ने किया आदिवासी परिवार के घर भोजन
अपने छतरपुर के दौरे के दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पेड़ के पत्तों से बनी पत्तलों और कटोरियों में परोसा गया खाना खाया. वहीं, सपा नेता के साथ अन्य स्थानीय नेताओं ने भी भोजन किया. मिली जानकारी के अनुसार एक स्थानीय महिला ने सपा प्रमुख को अपने घर पर निमंत्रण दिया था, जिसके निमंत्रण पर अखिलेश यादव भोजन करने पहुंचे थे.
#WATCH मध्य प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने छतरपुर में राजनगर विधान सभा चुनाव क्षेत्र में आदिवासी लोगों के साथ भोजन किया। pic.twitter.com/84CCgbuMro
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2023
क्या बोले अखिलेश
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा, ” हम मध्य प्रदेश में स्थिति का जायजा लेने आए हैं. अगर आप गठबंधन में आए हैं तो आपको स्थिति का जायजा लेना होगा की प्रत्याशी जीतने में सक्षम है कि नहीं और अगर गठबंधन से लड़ें तो भाजपा को हरा पाएंगे या नहीं” उन्होंने कहा, “प्रदेश के चुनाव में अभी समय है अत: सरकार आदिवासियों की स्थिति का जायजा लेने ले और उनके हित के लिए सभी सरकारी योजनाओं को लागू करे.”
यह भी पढ़ें-
MP में अखिलेश यादव ने झोंकी ताकत, बोले- हम भले I.N.D.I.A में, लेकिन पार्टी की अलग लड़ाई