पाकिस्तान में एक ही दिन तीन विस्फोट, धमाके से दहला पाक

बलूचिस्तान में रैली के दौरान भारी विस्फोट

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक मस्जिद के अंदर हुआ आत्मघाती विस्फोट

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को विस्फोट की खबर सामने आई.

पहला हमला पुलिस स्टेशन के मुख्य द्वार पर हुआ और दूसरा परिसर में मौजूद मस्जिद के अंदर हुआ है.

पाकिस्तान में हुए इस आत्मघाती विस्फोट में लगभग 3 लोग मारे गए और 6 अन्य घायल हो गए.

दोआबा थाना प्रभारी शाहराज खान ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये विस्फोट हंगू जिले की मस्जिद में हुआ है.

विस्फोट जुमा की नमाज के दौरान हुआ. उस समय मस्जिद में 30 से 40 नमाजी मौजूद थे.

पुलिस अधिकारियों की मानें, तो विस्फोट के कारण मस्जिद की छत ढह गई.

फिलहाल, इस हमले में लगभग 52 लोगों के मरने और 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने के जानकारी मिल रही है.