MP के सियासी समीकरण में बड़ा फेरबदल, चुनाव से पहले बढ़ी बीजेपी-कांग्रेस की मुश्किलें!

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे वैसे सियासी पारा हाई होता जा रहा है. इसके साथ ही प्रदेश की सियासत में आए दिन बड़े-बड़े बदलाव भी देखने को मिल रहा है. प्रदेश में जहां एक तरफ बीजपी ने तीन प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. वहीं कांग्रेस टिकट बांटने की तैयारी में लग गई है. इस बीच एमपी की सियासत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (Gondwana Gantantra Party) प्रदेश में एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

आपको बता दें कि बीजेपी-कांग्रेस को टक्कर देने के लिए बीएसपी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने एक साथ चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मध्य प्रदेश में एक साथ चुनाव लड़ेंगे. बताया जा रहा है कि बसपा 178 सीटों पर और गोंगपा 52 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

समझिए कैसे पलट सकता सियासी समीकरण
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों की नजर आदिवासी वोट बैंक पर हैं, क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस ने आदिवासी वोटों के सहारे ही सत्ता हासिल की थी. हर पार्टी आदिवासी वर्ग को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच बीएसपी ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. जिससे माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं आदिवासी वोट बैंक प्रभावित हो सकते हैं और प्रदेश के सियासत में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

जानिए क्या कहा राज्यसभा सांसद ने!
वहीं इस गठबंधन को लेकर BSP से राज्यसभा सदस्य रामजी गौतम का का बड़ा बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 22 प्रतिशत आदिवासी और 4 प्रतिशत दलित हैं. दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों ने आदिवासी और दलितों का शोषण किया है. हमारा गठबंधन तीसरे मोर्चे के तौर पर मैदान में उतर रहा है. इस बार के चुनाव में सत्ता की चाबी हमारे गठबंधन के पास होगी. 52 सीटों पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और 178 सीटों पर बसपा चुनाव लड़ेंगी.

ये भी पढ़ेंः Assembly Elections: विधानसभा चुनाव पर बड़ा अपडेट, पांचों राज्यों में जल्द लागू हो सकती है आचार संहिता, इस दिन होगा ऐलान!

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This