Govt Job: कोल फील्ड में नौकरी की भरमार, जानिए किस राज्‍य के युवा कर सकते हैं आवेदन

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

NCL Apprentice Recruitment 2023: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Northern Coalfields Limited) की तरफ से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में ट्रेड (Industrial Training Institute) अपरेंटिस पर छात्रों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार आफिशियल वेबसाइट nclsil.in  अपना आवेदन कर सकते है.

इस दिन शुरू होगा आवेदन

आपको बता दें कि जारी की अधिसूचना के मुताबिक, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 05 अक्तूबर 2023 को शुरू कर दी जाएगी. जोकि 15 अक्तूबर 2023 तक जारी रहेगी. वहीं, इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्‍त करने के लिए इसके आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर जारी की गई नोटिस को पढ़ सकते है.

पदों की संख्‍या

इस भर्ती के माध्‍यम से मध्यप्रदेश क्षेत्र के लिए कुल 621 ट्रेड अपरेंटिस पदों पर रिक्तियां जारी की गई हैं.

  • इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 08
  • इलेक्ट्रीशियन – 205 पद
  • फिटर- 284 पद
  • वेल्डर- 87 पद
  • मोटर मैकेनिक- 37 पद

वहीं, उत्तर प्रदेश के लिए कुल 519 रिक्तियां जारी की गई हैं.

  • इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 05 पद
  • इलेक्ट्रीशियन- 65 पद
  • फिटर- 259 पद
  • वेल्डर- 68 पद
  • मोटर मैकेनिक- 10 पद
  • ऑटो इलेक्ट्रीशियन- 12 पद

एनसीएल भर्ती के लिए आयुसीमा

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले उम्‍मीद्वारों की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए. बता दें कि उनकी आयु की गणना 31 अगस्त 2023 के  अनुसार की जाएगी. इसके अलावा आयु में छूट भी सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी.

चयन की प्रक्रिया

एनसीएल में अपरेंटिस पदों पर उम्‍मीद्वारों का चयन कक्षा 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद आवश्‍यक  दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और फिर मेडिकल जांच की जाएगी.

जानिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • उम्‍मीद्वार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.nclsil.in पर विजिट करें.
  • अब ट्रेड अपरेंटिस पोस्ट पर टैप करें.
  • NCL Recruitment 2023 के लिए रजिस्‍ट्रेशन पर क्लिक करें.
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें.
  • आवेदन सबमिट करने से पहले दर्ज की गई सभी जानकारी और अपलोड किए गए दस्तावेजों को दोबारा जांच लें.
  • अब सबमिट पर क्लिक करें.
  • इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए एनसीएल आवेदन का प्रिंटआउट डाउनलोड कर लें.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This