Govt Job: यूपी के इस कृषि विश्वविद्यालय में हो रही सहायक प्रोफेसरों की भर्ती, जानें योग्‍यता-आवेदन की प्रक्रिया

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

SVPUAT Recruitment 2023: शिक्षण के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रयासरत युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है. बता दें कि उत्‍तर प्रदेश के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ में सहायक प्रोफेसर पदों पर भर्ती चल रही है. ऐसे में जो भी युवा इन पदों पर आवेदन करने के लिए सोच रहे है वो इसके आधिकारिक वेबसाइट svpuat.edu.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने की अंतिम तारीख

आयोग द्वारा उम्‍मीद्वारों के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2023 तय की गई है. ऐसे में जिन अभ्‍यर्थियों ने अभी तक अपना आवेदन नहीं किया है वो जल्‍द से जल्‍द अपना आवेदन कर लें.

ये भी पढ़े:-Career Tips: आसमान के बुलंदियों को छूने की है ख्‍वाहिश, तो इन बातों पर करें गौर…

शैक्षणिक योग्‍यता

सहायक प्रोफेसर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए.

आयुसीमा-पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के तहत SVPUAT में सहायक प्रोफेसर के कुल 54 खाली पदों को भरा जाना है. वहीं, बात करे इन पदों पर आवेदन करने वालों उम्‍मीद्वारों की उम्र की तो आवेदको की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

ये भी पढ़े:-Career Guidance: ये 5 कंप्यूटर कोर्स दिलवाएंगे लाखों का पैकेज, जानें डिटेल

आवेदन शुल्‍क

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ में सहायक प्रोफेसर के पदों पर सामान्‍य वर्ग/ ओबीसी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1500 का भुगतान करना होगा. जबकि एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये देना होगा.

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले SVPUAT की आधिकारिक वेबसाइट svbpmeerut.ac.in पर विजिट करें.
  • होमपेज पर, “विज्ञापन संख्या IV/2023” पर टैप करें.
  • फिर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म ओपेन होगा, जिसमें सभी विवरण दर्ज करें.
  • सभी आवश्यक डाक्‍यूमेंट अपलोड करें.
  • फिर आवेदन शुल्क जमा करें.
  • फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

ध्‍यान दें कि ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद, उम्मीदवारों को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी (सेवा में, निदेशक, प्रशासन एवं निगरानी, एसवीपी कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ- 250110 उ.प्र.) पते पर भेजनी भी होगी.

ये भी पढ़े:-Career: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के बाद करें ये टॉप कोर्सेस, मिलेगा लाखों का पैकेज

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This