Gold Loan Policy: अगर आप गोल्ड लोन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो पहले ये नियम जान लें. आप फायदे में रहेंगे.

गोल्ड लोन पर ब्याज दर का एलटीवी  रेश्यो, लोन अवधि, लोन राशि, तथा उधार लेने वाले के सभी पैरामीटर्स को फेक्टर-इन के बाद तय होता है.

इस लोन की ब्याज दर सभी उधारदाताओं के लिए अलग-अलग होती है. ये दर लगभग 9 से 27 फीसदी वार्षिक हो सकती है.

जब आप बैंक को लोन की सारी रकम लौटा देते हैं, तब बैंक आपका जमा गोल्ड वापस कर देता है.

गोल्ड लोन लेने के आपको गोल्ड की ज्वैलरी या फिर सिक्कों को गिरवी रखते हैं. इसके बद बैंक आपको लोन देता है.  दूसरे लोन की तुलना में ये अधिक सुरक्षित माना जाता है.

गोल्ड लोन के लिए आपके पास वैलिड आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, जरूरी डॉक्युमेंट और 2 पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए.

गोल्ड लोन देने वाली वित्तीय संस्था मन्नापुरम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस और मुथूट फाइनेंस शामिल है.

खास बात ये है कि गोल्ड लोन दूसरे लोन की तुलना में जल्दी मिलता है. एसबीआई, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक ग्राहकों को गोल्ड लोन की सुविधा देते हैं.

आज गोल्ड लोन लेना बहुत आसान है. इस लोन की मदद से आप शादी, पढ़ाई या मेडिकल किसी भी इमरजेंसी में आपना काम निकाल सकते हैं. 

गोल्ड लोन लेने से पहले आप सभी दस्तावेज और नियम जान लें. इसके बाद ही आप इसे लें.