ED Raid On Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी हुई है. बताया जा रहा है कि ये छापेमारी सुबह 7 से साढ़े सात के बीच हुई. इस दौरान संजय सिंह अपने आवास पर मौजूद थे. मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कार्रवाई की है.
इससे पहले भी पड़ी थी रेड
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब आप नेता संजय सिंह के आवास पर छापेमारी की गई हो. इससे पहले इसी वर्ष मई में उनके आवास पर ईडी ने छापेमारी की थी. अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में कुछ अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की गई है. जानकारी दें कि ईडी इससे पहले भी संजय सिंह के स्टाफ और सदस्यों से पूछताछ कर चुकी है. वहीं, पिछले दिनों में दो आरोपी ईडी के सरकारी गवाह बने हैं, जिनमें दिनेश अरोड़ा का नाम शामिल है, जिन्हें आप सांसद संजय सिंह का करीबी माना जाता है.
नहीं डरेंगे हम: AAP
संजय सिंह का आवास पर ईडी की छापेमारी के बाद राजनीति तेज हो गई है. इस मामले में आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा, “यह सिर्फ PM मोदी का डर है क्योंकि संजय सिंह लगातार उनके और अडानी के मुद्दे पर सवाल उठाते रहे हैं. मैं PM मोदी से कहना चाहती हूं कि हम सब अरविंद केजरीवाल के मजबूत सिपाही हैं हम डरने वाले नहीं हैं, चाहे वे ED-CBI या किसी को भी भेजें.”
#WATCH दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर बोलीं AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा, "यह सिर्फ PM मोदी का डर है क्योंकि संजय सिंह लगातार उनके और अडानी के मुद्दे पर सवाल उठाते रहे हैं… मैं PM मोदी से कहना चाहती हूं कि हम सब अरविंद केजरीवाल के मजबूत… pic.twitter.com/X7Rl2ApLFj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023
वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “यह ऐसा काल्पनिक घोटाला है जिसमें पिछले 15 महीने से छान-बीन चल रही है. कम से कम 1 हज़ार जगहों पर ED और CBI छापेमारी कर चुकी है, लेकिन कहीं से भी 1 रुपया बरामद नहीं हुआ. भाजपा चुनाव हार रही है, यह सच्चाई है.”
यह भी पढ़ें-