ODI World Cup 2023 का शानदार आगाज आज से, पहले दिन इन टीमों में भिड़ंत

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ODI World Cup 2023: 5 अक्टूबर यानी आज से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ODI विश्वकप का शानदार आगाजा होगा, जानकारी दें कि इंग्लैंड ने 4 साल पहले फाइनल में न्यूजीलैंड को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा किया था. इसलिए इस बार न्यूजीलैंड भी पूरा बदला लेना चाहेगी. मैच आज देपहर 2 बजे से शुरु होगा. टॉस का समय दोपहर 1.30 बजे निर्धारित किया गया है. आइए आपको बताते हैं वहां की पिच रिर्पोट और दोनों टीमों के टीम की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में.

क्या कहती है पिच रिर्पोट
बता दें, इस स्टेडियम में अब तक 26 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें से 14 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. वहीं, 12 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दबदबा बनाया है. इस हिसाब से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के जीतने के चांसेस 63 प्रतिशत तक है. यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है.

इसके पहले इस पिच पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला गया था, जिसमें गिल और कोहली ने शतक जड़े थे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्रीन और ख्वाजा ने भी शतक लगाए थे. कुल मिलाकर ये पिच बल्लेबाजी के लिए पर्फेक्ट मानी जाती है. इसके अलावा, इस पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को अच्छी स्विंग मिलती है. क्योंकि इस पिच पर खेले गए पिछले मैच में तेज गेंदबाजों ने खूब विकेट चटकाए थे.

ये है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

इंग्लैंड टीम की संभावित प्लेइंग 11
डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान एंड विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड.

ये है न्यूजीलैंड टीम की संभावित प्लेइंग 11
विलियम यंग, डेवॉन कॉनवे, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, टॉम लैथम (कप्तान एंड विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This