ED Summon Ranbir Kapoor: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को ईडी ने समन भेजा है. बताया जा रहा है कि ऑनलाइन सट्टेबाजी गेमिंग ऐप से जुड़े होने के आरोप में ये समन प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार रणबीर कपूर को महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में ईडी ने तलब किया है. एक्टर तो आगामी 6 अक्टूबर को जांच एजेंसी के सामने पेश होना है.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार मामला महादेव सट्टेबाजी ऐप के संस्थापक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच से जुड़ा हुआ है. इसके पहले जांच एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग से कमाए 417 करोड़ के धन को जब्त किया था.
महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में अभिनेता रणबीर कपूर को प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने 6 अक्टूबर को तलब किया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/yoYwKGFkIO
सनी लियोन का भी नाम शामिल
सूत्रों की मानें तो इस मामले में न केवल रणबीर कपूर बल्कि सनी लियोन, नेहा कक्कड़, टाइगर श्रॉफ, आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान समेत अन्य कई सेलिब्रिटीज के नाम शामिल हैं. आपको बता दें कि दुबई में सौरभ चंद्राकर की शादी में ये सारे कलाकार शामिल होने के लिए पहुंचे थे, यही वजह है कि जांच एजेंसी ने सभी को जांच के दायरे में रखा है. मिली जानकारी के अनुसार करीब 17 बड़े सेलिब्रिटीज का नाम भी इस मामले में जुड़ा. कथित तौर पर एक्टर रणबीर कपूर पर आरोप है कि इस एप के प्रमोशन के बदले उनको मोटी रकम दी गई. जो रकम एक्टर को दी गई थी, वो गैरकानूनी तरीके से कमाई गई थी.
यह भी पढ़ें-