Neeraj Chopra ने भारत को दिलाया 17वां गोल्ड, गोल्डन बॉय बने नीरज, किशोर ने लाया सिल्वर

एशियाई खेलों में अपने स्वर्ण पदक का बचाव करते हुए नीरज चोपड़ा 19वें संस्करण के 11वें दिन 4 अक्टूबर का बड़ा आकर्षण का केन्द्र रहे.

वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा ने 19वें एशियन गेम्स में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

नीरज चोपड़ा ने 88.88 मीटर दूर भाला फेंक कर ये कमाल कर दिखाया. हालांकि, उनकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी.

दरअसल, नीरज के अलावा किशोर जेना ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता. 

नीरज का पहला थ्रो लगभग 90 मीटर की थी. इस दौरान नीरज की अधिकारियों से काफी देर बहस हुई. खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा.

भारत ने 11वें दिन पहला पदक जीता, राम बाबू और मंजू रानी ने 35 किमी रेस वॉक मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.

तीरंदाज - ओजस प्रवीण देवतले और ज्योति सुरेखा वेन्नम ने दक्षिण कोरिया को हराकर मिश्रित टीम कंपाउंड स्पर्धा जीतकर भारत को दिन का पहला स्वर्ण पदक दिलाया.

भारतीय पहलवानों ने अपने अभियान की शुरुआत ग्रीको-रोमन शैली की मुक्केबाजी से की.

नीरज चोपड़ा ने भारत को दिलाया 17वां गोल्ड, गोल्डन बॉय बने नीरज, किशोर ने लाया सिल्वर