नवरात्रि के महज कुछ घंटो पहले सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. इस दौरान भूलकर भी ये गलती न करें. 

मंदिर में माता रानी के आस-पास साफ सफाई का खास ध्यान रखें. स्थान को शुद्ध रखें.

सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद आप घर की सफाई करें. स्नान कर तुलसी पर गंगाजल का छिड़काव करें. 

आपको बता दें भारत में सूर्य ग्रहण आगामी 14 अक्टूबर की रात 8.34 बजे से मध्य रात्रि 2.25 तक रहेगा.

वहीं, 15 अक्‍टूबर 2023 से नवरात्रि शुरू होने जा रही है. वहीं, एक दिन पहले 14 अक्‍टूबर को सूर्य ग्रहण लग रहा है.

गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण के बाद ठंडे पानी से स्नान कर सकती है. ऐसा करने से उन्हें सूक्ष्मजीवों और हानिकारक प्रभाव से बचाने के लिए मदद होगी.

दरअसल, सूर्य की नीली और पराबैंगनी किरणें, प्राकृतिक कीटाणुनाशक के रूप में कार्य करती हैं.

सूर्य ग्रहण से पहले आप हल्का और सुपाच्य शाकाहारी भोजन करें.

ग्रहण समाप्त होने के बाद ताजा भोजन बनाकर ग्रहण करें. संभव है कि ग्रहण के दौरान सूर्य के विकिरण के हानिकारक प्रभाव बासी खाने पर पड़े हों.

सूर्य ग्रहण कभी सीधे नहीं देखना चाहिए. ग्रहण के दौरान हमारी आंखों की स्थायी क्षति हो सकती है.

ग्रहण के दौरान घर से बाहर जाने से बचें. ग्रहण के दौरान आप ध्यान कर सकते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.