BPSC: आज से 32वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानिए कब होगी परीक्षा

Must Read

BPSC 32nd Judicial Services Main 2023: बिहार लोक सेवा आयोग(Bihar Public Service Commission) ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है. बता दें कि इसकी मुख्य परीक्षा 25 नवंबर से 29 नवंबर के बीच आयोजित की जाने वाली है. ऐसे में जो भी पात्र उम्मीद्वार है वो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट – bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगी की प्रारंभिक परीक्षा 4 जून को आयोजित की थी, जिसके नतीजे 27 सिंतबर को ऐलान कर दिए गए थे. इस परीक्षा में 1675 उम्‍मीद्वार सफल हुए थे. वहीं इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्‍यर्थी इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को ध्‍यान से अवश्‍य पढ़ लें.

ये भी पढ़े:-Career Advice Tips: बेहतर करियर के लिए अपनाएं ये टिप्‍स, कम समय में मिलेगे करियर को नए आयाम

इतने उम्मीद्वार हैं योग्य

कुल 1675 उम्मीद्वारों ने न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त की थी. बीपीएससी न्यायपालिका भर्ती अभियान का लक्ष्य सिविल न्यायाधीशों के लिए कुल 154 खाली पदों को भरना है.

आवेदन शुल्क

बीपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने वाले एससी/एसटी/महिला उम्मीदवारों/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के आवेदकों को आवेदन शुल्‍क के तौर पर 200 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीद्वारों के लिए आवेदन शुल्‍क 750 रुपये लागू है. वहीं, इस भर्ती अभ्यिान में चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार दौर के आधार पर किया जाएगा. 

ये भी पढ़े:-Job News: करियर में तेजी से करना चाहते है ग्रोथ, तो नौकरी बदलते समय ना करें ये गलतियां

ऐसे करें आवेदन

प्रारंभिक परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीद्वार नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करके मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं-

  • उम्‍मीद्वार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
  • इसके बाद ‘Apply Online’ पर क्लिक करें.
  • आपको कैंडिडेट पोर्टल पर रीडायरेक्ट किया जाएगा.
  • यहां अपना रजिस्‍ट्रेशन करें और आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.
  • शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें
  • इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें.

ये भी पढ़े:-Sub Inspector Recruitment 2023: आज से बिहार SI के पदों पर आवेदन शुरू, जानें योग्‍यता और चयन की प्रक्रिया

Latest News

Jharkhand Election 2024: सीएम योगी आज झारखण्ड के दौरे पर, तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित

Jharkhand Election 2024: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार (14 नवम्बर) को झारखण्ड दौरे पर रहेंगे. यहां वे चुनाव...

More Articles Like This