Priyanka Gandhi Dhar Visit: एमपी के धार में बोलीं प्रियंका गांधी, दादी को बताया महापुरुष, BJP नेता बने भगवान 

एमपी में आचार संहिता कभी भी जारी हो सकती है.  इससे पहले आज कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी एमपी के धार जिले के मोहनखेड़ा में जनआक्रोश रैली को संबोधित करने पहुंचीं.

इस रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी, प्रदेश की शिवराज सरकार समेत बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.  

प्रियंका गांधी कहा मध्यप्रदेश में 18 साल में 250 से ज्यादा घोटाले हुए. ये जांच एजेंसियों को सबके घर भेज देते हैं. किसी ने इनके खिलाफ कुछ बोल दिया, कुछ लिख दिया, उनके घर ईडी पहुंच जाती है.

फिल्म अभिनेताओं के घर भी ईडी पहुंच जाती है. यहां इनके अधिकारियों, नेताओं के घर ईडी क्यों नहीं पहुंची?

प्रियंका ने अपने संबोधन के दौरान कई महापुरुषों का जिक्र किया. इसी दौरान उन्होंने कहा कि मेरी दादी भी महापुरुष थीं.

दरअसल, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी दादी इंदिरा गांधी को महापुरुष बता दिया. इसके बाद प्रियंका खुद जोर-जोर से हंसने लगीं.

प्रियंका गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए अपनी दादी इंदिरा गांधी को याद किया. उन्होंने कहा कि मेरी दादी हमें आपके समाज की, आदिवासी समाज की कहानियां सुनाती थी.

प्रियंका ने शिवराज सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछले 18 साल में 17 हजार युवाओं ने आत्महत्या की है. बीजेपी लगातार सरपंचों के अधिकारों में कटौती कर रही है. 

प्रियंका ने कहा, "देश का नौजवान आंधी है. हमने ऐसे नौजवान भी देखे हैं जिन्हें 10 साल गुजर गए लेकिन घोटाले के वजह से नौकरी नही मिली."

प्रियंका गांधी ने कहा, "कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही प्रदेशवासियों को 100 यूनिट तक की बिजली फ्री दी जाएगी.

गैस सिलेंडर केवल 500 रुपए में मिलेगा. महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये हर महीने देंने की योजना है.