भारत-चीन सीमा का ये गांव है बेहद खास, यहां पहुंचने वाले पहले पीएम होंगे मोदी

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi India China Border Visit: पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के आखिरी गांव गुंजी की यात्रा पर पहुंचेंगे. पीएम मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे, जो यहां पहुंचेंगे. जैसे ही इस बात की जानकारी सामने आई, शासन स्तर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, पीएम के आगमन को देखते हुए स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं. आपको बता दें कि आजादी के बाद से अब तक कोई भी प्रधानमंत्री धारचुला के उच्च हिमालय क्षेत्र में स्थित किसी भी गांव में नहीं पहुंचे हैं.

क्या बोले स्थानीय लोग
आपको बता दें कि पीएम के आगमन को देखते हुए तैयारियां तेज कर दी गई हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे पहले पीएम हैं, जो यहां भ्रमण पर आ रहे हैं. पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए सीमावर्ती गांव में चहल-पहल बढ़ गई है. इस गांव में प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने डेरा डाल रखा है. इतना ही नहीं मंत्री भी गांव में डेरा डाले हुए हैं.

यह भी पढ़ें- Ajab Gajab News: पिता ने मटके संग तय किया बेटी का ब्याह, युवती ने सोशल मीडिया पर मांगी मदद

पीएम के इस प्रस्तावित दौरे को लेकर उत्तराखंड भाजपा महामंत्री आदित्य कोठरी ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर को सबसे पहले पीएम अल्मोड़ा जिले में स्थित जागेश्वर धाम जाएंगे, जहां पर वो पूजा अर्चना करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि पूजा अर्चना के बाद पीएम पिथौरागढ़ जनपद में सीमांत क्षेत्र जोलिकांग जाएंगे और भारत तिब्बत सीमा पुलिस की चौकी में जवानों से मुलाकात करेंगे.

स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी
महामंत्री आदित्य कोठरी ने आगे बताया कि जवानों से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री स्थानीय ग्रामीणों के उत्पादों को देखेंगे एवं उनसे चर्चा करेंगे, जिसके बाद वो आदि कैलाश के दर्शन भी करेंगे. उन्होंने कहा कि उसी दिन वो पिथौरागढ़ में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वहीं, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे.

आपको बता दें कि पीएम मोदी चंपावत स्थित मायावती आश्रम में रात्रि विश्राम भी करेंगे. वहीं, अगले दिन 13 अक्टूबर की सुबह पीएम वहां से प्रस्थान करेंगे. उत्तराखंड बीजेपी महामंत्री आदित्य कोठरी ने बताया कि पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं. पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं.

यह भी पढ़ें-

राहुल गांधी के पोस्टर पर प्रियंका गांधी का पलटवार, जेपी नड्डा से कही ये बात

Latest News

Gorakhpur: युगांक त्रिपाठी के यज्ञोपवीत संस्कार में भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्द्र राय, कवि कुमार विश्वास समेत कई हस्तियों ने की शिरकत

Gorakhpur: उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास, योगगुरु कैलाशानंद गिरी जी महाराज, भारत एक्सप्रेस के...

More Articles Like This