Business Idea: आप भी करना चाहते हैं खुद का कारोबार! स्‍टार्टअप शुरू करते समय इन बातों का रखें ध्‍यान  

Must Read

How to start a business: भारत के 130 करोड़ की आबादी वाले देश में नौकरी मिलना सबसे बड़ा टास्क है. युवाओं को नौकरी की तलाश में एक शहर से दूसरे शहर जाना पड़ता है. लेकिन इस सयम लोग किसी के नीचे नौकरी करने से बेहतर खुद का छोटा-मोटा करोबार करने में अधिक रूचि दिखा रहे हैं. वहीं, इसमें फायदा भी ज्‍यादा देखने को मिलता है. कुछ लोग खुद का बिजनेस तो करना चा‍हते है लेकिन उन्‍हें समझ नहीं आता है कि इसकी शुरूआत कैसे करें और उसके लिए उन्‍हें क्या करना  चाहिए.

आज के समय में अपना खुद का कारोबार खोलना कोई बड़ी बात नहीं है. कई बार देखा जाता है कि लोग काम तो शुरू कर देते हैं. लेकिन उसमें कामयाब नहीं हो पाते और उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ता है. ऐसे में यदि आप भी खुद का स्टार्टअप शुरु करना चाहते हैं और आपके पास थोड़े बहुत पैसे हैं, लेकिन किसी चीज को लेकर आप कंफ्यूज है तो आज हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे आप कम पैसों में अपना बिजनेस शुरु कर सकते हैं और उसे सफल बना सकते हैं.

सबसे पहले बिजनेस आइडिया पर करें काम

किसी भी काम को शुरु करने के लिए आपके पास जितना अच्छा आइडिया होगा उतना ही आपको फायदा मिलेगा. बिजनेस शुरू करते समय आपको इन दो बातों का खास ध्‍यान रखना चाहिए कि आप अपने बिजनेस को क्‍यों शुरू करना चाहते हैं और किस लेवल तक ले जाना चाहते हैं. यदि आप इन सब बातों का ध्‍यान रखें तो आपको आगे चलकर किसी भी प्रकार की दिक्‍कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही आपको बजट पर भी ध्‍यान देना चाहिए.       

वहीं, आपके पास यदि कोई आइडिया नहीं है तो पहले इस पर काम करें. उसके बारे में अच्छी तरह से रिसर्च करें कोई न कोई अच्छा आइडिया मिल ही जाएगा. इसके बाद इससे जुड़ी पूरी जानकारी हासिल करें. इसके साथ ही आपको ये भी पता होना चाहिए की अगर आपके नजदीक या आसपास आप से रिलेटेड कोई पहले से ही दुकान है तो आप उससे क्या नया कर सकते है, जिससे आपको ज्यादा फायदा मिलें.

ये भी पढ़े:-Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भरते समय ना करें ये काम, नहीं तो पूरी मेहनत हो जाएगी बर्बाद

बिजनेस  को शुरू करने से पहले करें प्लानिंग

किसी भी बिजनेस  को शुरू करने से पहले उसकी प्लानिंग जरूर करें. जिससे की काम के बीच आपको  किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. यदि किसी भी काम को प्लानिंग के साथ किया जाए तो उसके असफल होने के बहुत ही कम चांस होते है.

किसी भी काम में सफलता पाने के लिए छोटी छोटी चीजें काफी मायने रखती हैं. इसलिए जब भी आप किसी आइडिया पर काम करते है तो एक डायरी बना लें और उसपर अपने सभी प्‍लान को लिखते जाएं, जिससे आप अपने आइडिया पर बारीकी से काम कर सकें.  

बिजनेस मॉडल करें तैयार

एक बिजनेस मैन के लिए अपने आइडिया को सफल बनाने के लिए सबसे जरूरी है बिजनेस मॉडल तैयार करना. बिजनेस मॉडल मतलब आपका कारोबार कैसे चलेगा और किस चीज का काम शुरु करेंगे. किस चीज की सर्विस आप अपने कस्टमर को देंगे. कैसे लोगों को आपके बिजनेस से फायदा मिलेगा जिससे वो आपके पास बार बार आएं. इसके अलावा आपके साथ कितने स्टाफ काम करेंगे और उनकी सैलरी कितनी होगी. इन सब बातों पर गहराई से जरूर सोच-विचार करें.

ये भी पढ़े:-Job News: करियर में तेजी से करना चाहते है ग्रोथ, तो नौकरी बदलते समय ना करें ये गलतियां

स्‍टार्टअप को दें नाम

किसी भी बिजनेस को शुरू करने में सबसे बड़ी सम्‍स्‍या कंपनी या दुकान के नाम को लेकर होती है. काफी कोशिशों के बाद भी लोगों को यह समझ में नहीं आता है कि अपने स्‍टार्टअप को क्‍या नाम दिया जाए. आपको बता दें कि स्टार्टअप का नाम रखते वक्‍त ये ध्‍यान दें कि नाम छोटा होने के साथ ही यूनीक होना चाहिए. आपने अक्‍सर गौर किया होगा कि जितनी भी बड़ी कंपनिया हैं उनके नाम अक्सर छोटे और यूनीक ही होते हैं. जैसे KFC, Mcd, जीयो, टाटा

टीम का सलेक्‍शन

आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी कि एक अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता. आप चाहे कितने भी टेलेंटेड क्‍यों न हो आपको काम में हाथ बटाने के लिए किसी न किसी की तो जरूर पड़ेगी ही. इसलिए आप एक अच्छी टीम बनाएं और देखें कि कौन आपके बिजनेस में कैसे मदद कर सकता है. वहीं आपको ये भी ध्‍यान रखना होगा कि आपको अपने साथ कितने लोग चाहिए और उनमें क्या क्या खूबियां होनी चाहिए और सबसे जरूरी बात की आप उन पर कितना भरोसा कर सकते है.

ये भी पढ़े:- Govt Job: ग्रेजुएट्स के लिए बीईएल में नौकरी पाने का शानदार मौका, जल्‍द करें आवेदन

Latest News

Manipur Violence: ‘हम कार्रवाई करेंगे…’, CM एन बीरेन सिंह बोले- ‘वे सच्चे हैं, हम उनके आंदोलन का समर्थन करते हैं’

Manipur Violence: सरकार निर्दोष लोगों की हत्या के खिलाफ आंदोलन का समर्थन करती है कुछ "गिरोहों" ने लोकतांत्रिक आंदोलन...

More Articles Like This