Vande Bharat Express: देश की सेमी हाईस्पीड ट्रेन में अब स्लीपर कोच में यात्रा कर सकेंगे. इसकी पहली तस्वीर भी सामने आई है. इस ट्रेन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चली थी. ये ट्रेन लगभग 769 किलोमीटर की यात्रा तय करती है.
ऐसे में बड़ी खबर सामने निकल कर आई है कि पहली वंदेभारत एक्सप्रेस स्लीपर भी इसी रुट पर चलेगी. यानी की वंदेभारत एक्सप्रेस में यात्री अब सो कर यात्रा कर सकेंगे. वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन को यात्रा पूरा करने में कुल 8 घंटे का वक्त लगता है.
सो कर कर सकेंगे यात्रा
वर्तमान में चल रही वंदेभारत एक्सप्रेस से यात्री केवल बैठकर ही यात्रा कर पाते हैं. वहीं, यात्रा के दौरान उन लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जो ज्यादा देर तक एक अवस्था में बैठ नहीं पाते हैं.
अब रेलवे का प्रयास है कि इस रुट पर चलने वाली सेमी हाई स्पीड में स्लीपर कोच लगाए जाएं. आपको बता दें कि वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस वर्तमान में प्रयागराज, कानपुर के रास्ते चलती है. जो अपनी यात्रा 8 घंटे में पूरा करती है.
सामने आई अपडेट
आपको बता दें कि देश में अब सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत के संचालन के बाद जल्द ही स्लीपर वंदेभारत ट्रेन चलाने की योजना है. इसकी तस्वीरें रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की थी. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि देश की पहली वंदे भारत में ही पहला स्लीपर कोच लगेगा.
यह भी पढ़ें-