सावधान! अगर कूड़े में फेंकी घर में मौजूद ये चीज, तो जाना पड़ सकता है जेल!

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Garbage Disposal Legal Rule: साफ सफाई के दौरान घर में तमाम बेकार वस्तुओं को हम अक्सर कूड़े में फेंक देते हैं. वहीं, घर में मौजूद कुछ ऐसी भी वस्तुएं हैं जिनको अगर कूड़ा में फेंका जाए तो आपको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अमूमन घर में सफाई के दौरान कई प्रकार के कूड़े निकलते है, जिसे हम कूड़ा डम्प करने वाले स्थान पर फेंक देते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो थोड़ा संभलिए क्योंकि ऐसा करना आपके लिए दिक्कतों का सौदा साबित हो सकता है.

दरअसल, कुछ निश्चित प्रकार के कूड़े को कहीं भी फेंकना पर्यावरण के लिए हानिकारक हो सकता है. ऐसा करने से आप कुछ नियमों का उल्लघन करते हैं. जिस वजह से आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. जानकारी दें कि कैलिफोर्निया जैसी जगहों पर तो कूड़ा निस्तारण के लिए कानून बने हैं और अगर उनका पालन नहीं किया गया, तो फिर लोगों के ऊपर जुर्माना लगता है और कई बार जेल भी जाना पड़ सकता है.

घर और ऑफिस की सफाई के दौरान रखें ध्यान
जानकारी हो कि जब भी आप घर की सफाई करें तो इस बात का ध्यन रखें कि जो कूड़ा आप फेंक रहे हैं वो पर्यावरण को नुकसान तो नहीं पहुंचा रहा है. ऐसे में जानकारों का मानना है कि कुछ घरेलू वस्तुओं को फेंकना पर्यावरण को नुकसान पहुंचा सकता है. इसके लिए एक सूची निकाली गई है, जिसे कूड़े में फेंकने से बचें. इन सभी वस्तुओं का अनुचित तरीके से निपटान न करने पर जुर्माना या गम्भीर मामलों में कारावास हो सकता है

देखिए सूची
बैटरी: बैटरी को गलत तरीके से कूड़े में डम्प करने पर पर्यावरण को नुकसान पहुंच सकता है. घड़ियों और रिमोट में पाई जाने वाली छोटी बैट्रीज (ऐल्कलाइन बैटरी) को फिर भी कूड़े में फेंका जा सकता है, लेकिन स्मार्टफोन में पाई जाने वाली लीथियम बैट्रीज में जहरीले केमिकल्स पाए जाते है. जो मिट्टी और ग्राउंड वाटर को नुकसान पहुंचाते है. ये बैट्रीज विस्फोटक होती है. न्यूयार्क और अन्य राज्यों में रिचार्जेबल और सिंगल यूज बैट्रीज को गलत तरीके से कूड़े में फेंकना गैरकानूनी है. वहीं, इस नियम का पालन न करने वालों को सिविल पेनल्टी का सामना करना पड़ सकता है.

टेलीविजन और कम्प्यूटर: पुराने टेलीविजन और कम्प्यूटर में इस्तेमाल होने वाले सरकिट्स, प्लासटिक्स, ग्लास और मेट्ल्स पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते है. इसलिए पुराने टूटे-फूटे टेलीविजन और कम्प्यूटर को रिसाइकिलिंग फैसिलिटि सेन्टर पर ही डम्प करना चाहिए. यूएस के कई राज्यों में इस प्रकार के कूड़े का सही ढंग से निपटान न करने पर 100 डॉलर फाइन पड़ता है.

मोबाइल फोन और टैबलेट: मोबाइल फोन और टैबलेट के निर्माण में प्रयोग किए जाने वाले टॉक्सिक पदार्थ को गलत तरीके से कूड़े में फेंकने से पर्यावरण को क्षति पहुंचती है. इनमें विस्फोटक पदार्थ होने के कारण यह हवा को भी दूषित कर सकते है. यूनाइटेड स्टेट्स के कुछ राज्यों में इसके लिए 100 डॉलर फाइन है.

मोटर ऑयल: मोटर ऑयल को कूड़े में गलत ढंग से फेंकना गैरकानूनी है. दरअसल, इसके चलते वन्यजीवों, पौधों ,पानी व मिट्टी को बहुत नुकसान होता है मोटर ऑयल में पाये जाने वाले जहरीले कैमिकल्स से गम्भीर खतरा हो सकता है. वहीं, संघीय कानून निर्धारित करता है कि जानबूझकर खतरनाक अपशिष्ट निपटान नियमों का उल्लंघन करने पर संघीय जेल में दो या अधिक साल और 50,000 डॉलर का जुर्माना हो सकता है.

माइक्रोवेव: माइक्रोवेव भी एक इलेक्ट्रॉनिक वस्तु है जिसे सही तरीके से कूड़े में फेंका जाना चाहिये. माइक्रोवेव में पाए जाने वाले इलेक्ट्रोमैकेनिकल पार्ट्स जैसे मोटर और स्विच,साथ ही एक मैग्नेट्रोन ट्यूब,जो कि खाना पकाने के लिए विकिरण के स्तर को नियंत्रित करते हैं.

पर्यावरणीय उत्तरदायित्व और कानून
उल्लेखनीय है कि साफ-सफाई के दौरान घरेलू वस्तुओं का उचित निपटान न केवल पर्यावरणीय जिम्मेदारी का कार्य है, बल्कि ये हमारा एक कानूनी दायित्व भी है. कानूनी परेशानी और संबंधित पर्यावरणीय खतरों से बचने के लिए इन वस्तुओं के उचित निपटान की आवश्यक जानकारियों व नियमों से हमे अवगत रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें-

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This