खो गई है 10वीं-12वीं की मार्कशीट! ऐसे मंगाएं डुप्लीकेट कॉपी

Must Read

CBSE 10th, 12th Marksheet:  हमें मार्कशीट, सर्टिफिकेट समेत सभी आवश्‍यक दस्‍तावेजों को संभालकर रखना चाहिए. वहीं, कुछ लोग काफी संभाल कर रखते भी है. इनकी आवश्‍यकता जीवन के हर मोड़ पर पड़ती है. चाहे किसी कॉलेज या संस्‍था में दाखिला लेना हो या किसी सरकारी नौकरी की बात हो. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मार्कशीट या सर्टिफिकेट गुम हो जाते हैं और इसकी दूसरी कॉपी पाने के लिए सरकारी दफ्तरों के महिनो चक्कर लगाने पड़ते हैं. लेकिन आज हम आपको इस लेख के माध्‍यम में से बताने जा रहे है यदि आपकी भी 10वीं या 12वीं की मार्कशीट गुम हो गई है तो इसकी डुप्लीकेट कॉपी कैसे पा सकते है.

अगर आपकी 10वीं या 12वीं की मार्कशीट खो गई है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. अब आप इसकी डुप्लीकेट मार्कशीट घर बैठे ही मंगा सकते हैं. दरअसल, सीबीएसई (CBSE Board) ने 10वीं और 12वीं की डुप्लीकेट जैसे अन्य डॉक्यूमेंट्स मंगवाने के लिए ‘डुप्लीकेट एकेडमिक डॉक्युमेंट सिस्टम’ (DDS) नाम का एक पोर्टल बनाया है. आपको बस इस पोर्टल पर जाना है और छोटा सा चार्ज देकर अपने डॉक्यूमेंट्स घर पर मंगा सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह आप अपने डुप्लीकेट मार्कशीट को मंगा सकते हैं.

ये भी पढ़े:-10वीं पास युवाओं के लिए Sarkari Naukri पाने का अवसर, इस राज्य में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती

ऐसे पाए अपना डुप्लीकेट मार्कशीट

  • सबसे पहले अभ्‍यर्थी सीबीएसई (CBSE Board) के पोर्टल DADS की वेबसाइट https://cbseit.in/cbse/web/dads/home.aspx को ओपन करें.
  • इसके बाद DDS के होम पेज पर Continue ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • फिर डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए इनमें से प्रिंटेड डॉक्यूमेंट ऑप्‍शन को सेलेक्ट करें.
  • अब अपनी क्लास सेलेक्ट करके रोल नंबर, पास होने का वर्ष, अपना पूरा नाम, पिता का नाम लिखकर सर्च करें.
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा.
  • यहां आप अपना पता और मोबाइल नंबर दर्ज करके डॉक्यूमेंट्स भेजने का मोड सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद आपको डुप्लीकेट मार्कशीट, सर्टिफिकेट या माइग्रेशन सर्टिफिकेट सेलेक्ट करें.
  • अब पैन कार्ड समेत अन्य मांगे गए डॉक्यूमेंट्स व जानकारियां अपलोड करें.
  • फिर ऑनलाइन फीस पेमेंट करें.
  • इतना करने के कुछ दिनों बाद आपके पते पर डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट पहुंच जाएगा.

ये भी पढ़े:-Govt Jobs 2023: मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी करने का है सपना, जल्‍द करें आवेदन कहीं हाथ से निकल न जाए मौका

Latest News

France: आखिरकार मिल ही गया सोने का उल्लू, 11 सुरागों से खोजा गया करोड़ों का गोल्ड, जानें पूरी बात

France: फ्रांस में 31 साल पहले शुरू हुई खजाना खोजने की एक प्रतियोगिता आखिरकार खत्‍म हो गई है. फ्रांस...

More Articles Like This