कहां से चुनाव लड़ेंगे सीएम शिवराज और नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी की चौथी लिस्ट में हुआ स्पष्ट

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BJP Candidate fourth List: 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज तिथियों की घोषणा की गई है. सभी राज्यों को मिलाकर 7 से 30 नवंबर के बीच मतदान होगा. वहीं, आज भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी पहली सूची जारी की है. जिसमें 41 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है.

वहीं, मध्यप्रदेश में उम्मीदवारों की चौथी सूची बीजेपी द्व्रारा जारी की गई है. इस सूची में 57 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी से और राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

राजस्थान में बीजेपी ने पहली सूची की जारी
विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही बीजेपी ने राजस्थान की पहली सूची जारी कर दी है. उम्मीदवारों की सूची में कुल 41 प्रत्याशियों का नाम शामिल है. बीजेपी ने अपनी पहली सूची में पार्टी ने राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और दीया कुमारी समेत सात सांसदों को मैदान में उतारा है. इतना ही नहीं बीजेपी ने कई दिग्गजों के टिकट को भी काट दिया है.

पहली सूची देखने के बाद कई नेता चौंक गए हैं. दरअसल, जयपुर के विद्याधरनगर से पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के दामाद वर्तमान विधायक नरपत सिंह राजवी को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है.

यह भी पढ़ें-

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This