UP: सप्‍ताह भर करना पड़ सकता है बिजली के किल्‍लतों का सामना, कई विद्युत उत्पादन इकाइयां ठप

Must Read

Electricity crisis in up: उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्‍ताओं को करीब हफ्ते भर बिजली की किल्‍लतों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, प्रदेश में कई विद्युत इकाइयों के ठप होने बिजली कटौती की संभावना बढ़ गई है. जिससे बिजली संकट की समस्‍या करीब सप्ताह भर बरकरार रह सकता है. बता दें कि ग्रामीण इलाकों बिजली की कटौती करीब 5-6 घंटे हो सकती है.

10 घंटे से ज्‍यादा समय तक नहीं मिलेगी बिजली

6 घंटे मुख्य आपूर्ति ठप होने का मतलब है कि उस एरिया से संबंधित क्षेत्र में लोकल फाल्ट और अन्य कार्यों को मिलाकर कुल 10 घंटे से ज्यादा वक्‍त तक बिजली नहीं मिल सकेगी, क्योंकि जब 18 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा किया जाता है तो अधिकतर ग्रामीण इलाके में 10 से 15 घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो पाती है.


चार उत्पादन इकाइयों में आई गड़बड़ी

दरअसल, प्रदेश की चार उत्पादन इकाइयों में रविवार शाम गड़बड़ी आ गई. जिसमें से दो इकाइयों के बॉयलर में गड़बड़ी आई है तो एक इकाई में कोई अन्य तकनीकी खराबी बताई जा रही है. वहीं, चौथे इकाई में कोयले की आपूर्ति कम होने के कारण बिजली उत्पादन ठप हो गया है. ऐसी स्थिति में राज्य में होने वाले कुल बिजली उत्पादन में करीब ढाई हजार मेगावाट की गिरावट आई है.


पावर कॉरपोरेशन ने शुरू की कटौती

प्रदेश में इस वक्‍त बिजली की खपत करीब 21000 मेगावाट है, लेकिन मंगलवार को उमस बढ़ाने की वजह से यह खपत 24000 मेगावाट तक जा सकती है. इन हालात को देखते हुए पावर कॉरपोरेशन ने कटौती करना शुरू कर दिया है. वहीं, सोमवार को अधिकृत रूप से कुछ इलाकों में डेढ़ से 2 घंटे तो कहीं-कहीं तीन घंटे तक बिजली कटौती की गई है.  

Latest News

Chaitra Navratri 2025: महानवमी का दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित, जानें इनका स्‍वरूप, प्रिय भोग और मंत्र

Chaitra Navratri 2025 9th Day: नवरात्रि का (Chaitra Navratri 2025) नौवां दिन आदिशक्ति की स्‍वरूप मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri)...

More Articles Like This