Jbt batch wise recruitment: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जेबीटी की बैचवाइज भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. टीजीटी के 1409 पदों पर बैचवाइज भर्ती शुरू करने के बाद शिक्षा विभाग ने जेबीटी के 2521 पदों पर नए सिरे से बैचवाइज भर्ती कराने का निर्देश दिए है. प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इस बाबत जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर दिया गया है.
ध्यान देने योग्य बात ये है कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए बीएड डिग्री धारको को अपात्र कर दिया गया है. बता दें कि जिला मंडी में सबसे ज्यादा 563, कांगड़ा में 416 और शिमला में 367 जेबीटी की भर्ती की जाएगी. वहीं, सोलन में 244, चंबा में 214, बिलासपुर में 164, हमीरपुर में 97, किन्नौर में 25, कुल्लू में 98, लाहौल-स्पीति में 32, सिरमौर में 155 और ऊना में 146 पदों को भरा जाना है.
ये भी पढ़े:-SSC JHT Admit Card 2023: एसएससी अनुवादक टियर-1 परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, जानिए कब होगी परीक्षा
प्राथमिक शिक्षा के ढांचे को मजबूत करने के लिए लिया गया फैसला
दरअसल, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में भर्ती होने वाले नए शिक्षकों की भर्तियों में दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों के स्कूलों को प्राथमिकता दी जाएगी. केवल एक-एक शिक्षक के सहारे किसी स्कूल को नहीं रखा जाएगा. सरकार ने यह फैसला प्राथमिक शिक्षा के ढांचे को मजबूत करने के लिए लिया है. वहीं, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक घनश्याम चंद कहा कि जिला स्तर पर बैचवाइज भर्ती के लिए काउंसलिंग की जाएगी.
ये भी पढ़े:-Laptop Tricks: गोद में रखकर करते हैं लैपटॉप का इस्तेमाल? हो जाए सावधान
पसंदीदा विकल्प चुनने का मिलेगा मौका
जेबीटी बैचवाइज काउंसलिंग के लिए अब पहले की तरह अभ्यर्थियों को अधिक जिलों में नहीं जाना होगा. वो अपने ही जिला के काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे. हालांकि इस दौरान ही अभ्यर्थियों से दूसरे जिलों में नियुक्ति लेने के विकल्प ले लिए जाएंगे. अभ्यर्थियों का जेबीटी के लिए चयन होने पर उनको अपना पसंदीदा जिला को चुनने का मौका दिया जाएगा. इससे संबधित जल्द ही शिक्षा विभाग की ओर से अधिसूचना की जाएगी.
ये भी पढ़े:-How To Get Your Dream Job: आप भी पाना चाहते हैं अपने सपनो का जॉब, इन टिप्स को करें फॉलों