PFI से जुड़े संगठनों पर NIA का एक्शन, यूपी के कई जिलों में छापेमारी

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

NIA Raid in UP: पीएफआई से जुड़े कई संगठनों के ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने तड़के सुबह छापेमारी की. ये छापेमारी अभी चल रही है. न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत 12 जगहों पर पीएफआई से संबंधित ठिकानों पर एनआईए ने आज छापेमारी की है. ये छापेमारी उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में की जा रही है.

दरअसल, विगत वर्ष सितंबर माह में, सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर प्रतिबंध लगा दिया था. आपको बता दें कि इस संस्था पर कथित आतंकी गतिविधियों के लिए आतंकवाद रोधी कानून के तहत प्रतिबंध लगा दिया था.

यहां हो रही छापेमारी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मदेगंज के बड़ी पकरिया इलाके में एक ही मोहल्ले के तीन घरों में एनआईए ने छापेमारी की है. आज तड़के सुबह 5:00 बजे के लगभग जांच एजेंसी की टीम पैरा मिल्टरी फोर्स के साथ इन ठिकानों पर कार्रवाई के लिए पहुंची. इतना ही नहीं जहां पर छापेमारी की जा रही है वहां पर महिला सिपाहियों की भी मौजूदगी है. राजधानी लखनऊ के अलावा बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी और हरदोई जनपद में भी छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें-

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This