UPPSC Recruitment 2023: स्टाफ नर्स आयुर्वेद के पदों पर नौकरी पाने का आखिरी मौका, फटाफट भरें फॉर्म

Must Read

UPPSC Staff Nurse Ayurved Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) की ओर से स्टाफ नर्स आयुर्वेद के पदों पर भर्ती प्रक्रिया का आज यानी 11 अक्टूबर 2023 को बंद कर दी जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीद्वार यूपीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर भर्ती परीक्षा फॉर्म को भर सकते है.

बता दें कि इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 04 अक्टूबर 2023 तक थी. लेकिन फिर बाद में उम्‍मीद्वारों की समस्‍याओं को देखते हुए इसे बढ़ाकर 11 अक्टूबर 2023 कर दिया गया. स्‍टाफ नर्स के इन पदों पर पुरुष व महिला दोनो की नियुक्ति की जाएगी.

पदों का विवरण व आयुसीमा

यूपीपीएससी स्टाफ नर्स आयुर्वेद के लिए 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हालांकि उम्मीद्वारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी. वहीं बात करें UPPSC Recruitment  के लिए रिक्तियों के बारे में तो यह भर्ती अभियान उत्तर प्रदेश आयुष विभाग (आयुर्वेद) में स्टाफ नर्सों की 300  खाली पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है, जिनमें से 48 सीटें स्टाफ नर्स पुरुष के लिए और 252 सीटों पर स्टाफ नर्स महिला उम्‍मीद्वारो को भरा जाना है.

ये भी पढ़े:- JBT Recruitment: 2521 जेबीटी की बैचवाइज भर्ती शुरू, बीएड डिग्री धारक होंगे अपात्र

आवेदन शुल्क

स्टाफ नर्स आयुर्वेद के पदों पा आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 125 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 65 रुपये और पीएच उम्मीदवारों को आवेदन शुल्‍क के तौर पर 25 रुपये का भुगतान करना होगा. परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से या ऑफलाइन भुगतान ई चालान के माध्यम से कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करें.
  • होमपेज पर स्टाफ नर्स आयुर्वेद परीक्षा 2023 लिंक पर टैप करें.
  • स्वयं सजिस्‍ट्रेशन करें.
  • अब अगला बटन पर टैप करें.  
  • इसके बाद फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर सुर‍क्षित रख लें.

ये भी पढ़े:-Bank Jobs 2023: बैंक में नौकरी करने का न गवाएं मौका, 635 पदों पर निकली भर्ती, इन दिन से होगा आवेदन

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This