Navaratri 2023: आर्थिक तंगी से हैं परेशान? नवरात्रि में करें ये खास उपाय, अपार धन की होगी प्राप्ति

Must Read

Tips During Navratri 2023: इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्‍टूबर से हो रही है. नवरात्रि के नौ दिनों में जगत जननी मां दुर्गा की नौ स्‍वरूपों की पूजा की जाती है. यह नौ दिन ऊर्जा से भरपूर होते हैं. इन दिनों को बेहद शुभ माना जाता है. वहीं, इस बार मां दुर्गा का आगमन हाथी पर हो रहा है. जो हम सभी के लिए बेहद शुभ फलदायी होने वाला है.

ज्‍योतिष के मुताबिक, जब माता हाथी पर सवार होकर आती हैं तो इसका संबंध सुख समृद्धि से होता है. ज्‍योतिष के अनुसार, नवरात्रि के दौरान कुछ खास उपाय करके जीवन में व्याप्त परेशानियों दुख-दर्द, आर्थिक तंगी, नकारात्मक ऊर्जा आदि को दूर किया जा सकता है. तो आइए कुछ खास उपायों के बारे में जानते हैं.  

पारिवारिक क्‍लेश को दूर करने के लिए मंत्र

अगर आपके घर में पारिवारिक क्लेश हैं, आप बहुत परेशान हैं तो नवरात्रि की अष्टमी या नवमी को विधि विधान से हवन करें, उसमें नीचे दिए मंत्र को उच्चारित करते हुए 108 बार आहुति दें. ऐसा करने से निश्चित रूप से आपके घर में शांति आएगी.  

सब नर करहिं परस्पर प्रीति। 

चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीति।।

अपने घर में हर रोज कम से कम 27 बार इस मंत्र का जप करें और हो सके तो परिजन भी जप करने के लिए कहें. ऐसा करने से आपके परिवार का माहौल तेजी से बदलने लगेगा.

आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए उपाय

अगर आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो इससे निजात पाने के लिए आप इस नवरात्रि की अष्टमी या नवमी तिथि को साफ स्थान पर उत्तर की दिशा में मुंह करके आसन पर बैठे. अपने सामने लाल चावलों की एक ढेरी बनाकर उस पर श्रीयंत्र रख दें. श्रीयंत्र के समक्ष तेल के नौ दीप जलाकर उपासना करें. उपासना के बाद श्रीयंत्र को पूजा के स्‍थान पर स्थापित कर दें. ऐसे करने से निश्चित ही पैसों की तंगी धीरे-धीरे दूर होने लगेगी. जल्द ही धन लाभ का योग बनने लगेगा. इस उपाय से व्यक्ति की दरिद्रता का भी विनाश हो जाता है.

मनोकामना पूर्ति के लिए करें ये उपाय

मनोकामना पूर्ति के लिए नवरात्रि की अष्टमी तिथि को शिव मंदिर में जाकर परिसर की साफ-सफाई करें. शिवलिंग पर सबसे पहले जलाभिषेक करें. फिर दूध, दही, घी, शहद एवं इत्र आदि अर्पित कर उनका अभिषेक करें. फिर बाबा भोलेनाथ का ध्यान करें. इसी दिन मंदिर  या फिर घर में  छोटा सा हवन जरूर करें, जिसमें ऊं नम: शिवाय का जप करते हुए घी की 108 आहुति दें. ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूर्ण होगी.

ये भी पढ़ें :-

Latest News

जिस जीव पर प्रभु की कृपा उतरती है, उसे शीघ्र मिलती है पाप की सजा: दिव्य मोरारी बापू 

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, जिस जीव पर प्रभु की कृपा उतरती है, उसे...

More Articles Like This