Sensex Closing Bell: IT स्‍टॉक्‍स में बिकवाली से फिसला बाजार, 65 अंक गिरा सेंसेक्‍स

Must Read

Share Market:  शेयर बाजार में लगातार दो दिन की तेजी पर गुरुवार को ब्रेक लग गया. ग्लोबल मार्केट (global market) में मजबूत रूझान के बावजूद भी दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गई. गुरुवार को कारोबार में BSE सेंसेक्स 65 अंक टूट गया. वहीं, दूसरी ओर निफ्टी (Nifty) में भी 17 अंकों की गिरावट देखी गई. हालांकि, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 0.3% और 0.6 % की बढ़त के साथ तेजी जारी रही.

बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त

भारतीय शेयर बाजारों ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की. लेकिन IT शेयरों में गिरावट के बाद शेयर बाजार ने शुरुआती तेजी खो दी. TCS के सुस्त आर्थिक माहौल का क्षेत्र पर प्रतिकूल प्रभाव जारी रहने संबंधी बयान देने के बाद सूचना प्रौद्योगिकी (IT) शेयरों में गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 64.66 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 66,408.39 के लेवल पर बंद हुआ. सेंसेक्‍स कारोबार के दौरान 66,577.60 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 66,339.42 तक आया. वहीं, दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) में भी 17.35 अंक यानी 0.09 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी दिन के अंत में 19,794.00 के लेवल पर क्‍लोज हुआ. आज कारोबार के दौरान निफ्टी 19,843.30 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,772.65 तक आया.

मारुति बना सेंसेक्स का टॉप गेनर

गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 16 शेयर हरे निशान पर क्‍लोज हुए. मारुति, पावर ग्रिड, NTPC, महिंद्रा एंड महिंद्रा और JSW स्टील सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे. सबसे ज्यादा फायदा मारुति के शेयरों को हुआ. इसके शेयर 1.73 प्रतिशत तक उछलें. एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, ITC, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन और सन फार्मा भी फायदे में रहे.

इन शेयरों में आई गिरावट

वहीं, दूसरी ओर सेंसेक्स के शेयरों में 14 शेयर लाल निशान पर क्‍लोज हुए. टेक महिंद्रा, इंफोसिस, TCS, HCL टेक और बजाज फाइनैंस आज सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे. सबसे ज्यादा लॉस टेक महिंद्रा के शेयरों को हुआ. इसके शेयर में 2.72 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा विप्रो, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, SBI, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स भी लॉस में रहे.

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This