MP Chunav 2023: नवरात्रि में जारी होगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट! इन विधायकों का कट सकता है टिकट

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MP Congress Candidate List: मध्य प्रदेश में चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद से ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. पक्ष-विपक्ष अपने अपने प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है. वहीं कांग्रेस द्वारा अभी तक मध्य प्रदेश में कोई लिस्ट नहीं जारी की गई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट पर आज फाइनल मुहर लग सकती है. जिसके बाद से कांग्रेस नवरात्रि में पहली लिस्ट जारी कर सकती है.

उम्मीदवारों के नाम पर लग सकती है मुहर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज दिल्ली में कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक होने वाली है, केंद्रीय चुनाव समिति सभी विधानसभा सीटों के लिए भेजे गए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर नाम फाइनल करेगी. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट में 120 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है.

बताया जा रहा है कि पितृ पक्ष के चलते कांग्रेस अभी अपनी पहली लिस्ट जारी नहीं कर रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि आज कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट फाइनल हो जाएगी. इसके बाद नवरात्रि में यानी 15 अक्टूबर को कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जा सकती है.

20 विधायकों पर लटकी तलवार
मीडिया रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 103 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग गई है. जिसके मुताबिक बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी पारंपरिक सीट छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. वहीं खबर यह भी सामने निकल कर आ रही है कि कई विधायकों का पत्ता कट सकता है. बताया जा रहा है कि 20 से ज्यादा विधायकों पर तलवार लटकी है. हालांकि सूत्रों की मानें तो कांग्रेस की पहली लिस्ट में ज्यादा मौजूदा विधायकों के नाम रहेंगे.

ये भी पढ़ेंः बदल गई राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख, जानिए किस दिन होगा मतदान

Latest News

पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, 6 जवानों की गई जान; 11 घायल

पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है. पाक के अशांत इलाके खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बार फिर...

More Articles Like This