Shardiya Navratri Kalash Sthapana Time: अश्विन माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की शरुआत होती है. इस साल शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर, दिन रविवार से हो रही है. नवरात्रि के दौरान नौ दिन तक मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा की जाती है. काशी के ज्योतिष मर्मज्ञ श्रीनाथ प्रपन्नाचार्य के अनुसार नवरात्रि इस बार नवरात्रि पर कलस स्थापपना का मात्र 46 मिनट ही शुभ मुहूर्त है. आइए जानते हैं नवरात्रि के पहले दिन कब है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और क्या है कलश स्थापना की सही विधि?
शारदीय नवरात्रि कल स्थापना शुभ मुहूर्त (Shardiya Navratri 2023 Kalash Sthapana Time)
अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी शारदीय नवरात्रि की शुरुआत रविवार 15 अक्टूबर 2023 से हो रही है. नवरात्रि पर कलश स्थापना के लिए 46 मिनट का अभिजीत मुहूर्त मिल रहा है. 15 अक्टूबर को कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 15 अक्टूबर को 11 बजकर 44 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त में है. इस मुहुर्त में कलश स्थापना करना सर्वोत्तम है. इस शुभ मुहूर्त में किए गए कलश स्थापना से मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होगी. इसके अलावा रविवार 15 अक्टूबर 2023, घटस्थापना मुहूर्त-प्रातः 06:30 मिनट से प्रातः 08: 47 मिनट तक है. ज्योतिष की मानें तो पूरे दिन कभी भी कलश स्थापना किया जा सकता है.
- शारदीय नवरात्रि 2023 की महत्वपूर्ण तिथियां
- 15 अक्टूबर 2023 – प्रतिपदा तिथि, पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी, घटस्थापना
- 16 अक्टूबर 2023 – द्वितीया तिथि, दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाएगी
- 17 अक्टूबर 2023 – तृतीया तिथि, तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा का शुभ दिन
- 18 अक्टूबर 2023 – चतुर्थी तिथि यानी चौथे दिन की जाएगी मां कुष्मांडा की पूजा
- 19 अक्टूबर 2023 – पंचमी तिथि, पांचवें दिन होगी मां स्कंदमाता की पूजा
- 20 अक्टूबर 2023 – षष्ठी तिथि पर की जाती है मां कात्यायनी की पूजा-आराधना
- 21 अक्टूबर 2023 – सातवें दिन, सप्तमी तिथि पर होगी मां कालरात्रि की पूजा
- 22 अक्टूबर 2023 – आठवां दिन, दुर्गा अष्टमी पर मां महागौरी की भक्त करेंगे पूजा-उपासना
- 23 अक्टूबर 2023 – महानवमी यानी नौवें दिन शरद नवरात्रि, व्रत पारण, कन्या पूजन, महागौरी पूजन
- 24 अक्टूबर 2023 – दशमी तिथि पर विजयादशमी (दशहरा), मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन
बता दें कि शक्ति की आराधना के नौ दिवसीय पर्व 15 अक्टूबर से 23 अक्तूबर तक मनाया जाएगा. 23 अक्टूबर 2023 को नवरात्रि समाप्त होगी. वहीं 24 अक्टूबर विजयादशमी या दशहरा का पर्व मनाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Shardiya Navratri 2023: इस बार भैंसे पर सवार होकर आ रहीं मां दुर्गा, मच सकती है भयंकर तबाही!
(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)