Navaratri Special Story 2023: महापर्व नवरात्रि की शुरुआत विगत 15 अक्टूबर से हो गई है. नवरात्रि में मां दुर्गा की अलग-अलग 9 रूपों की पूजा की जाती है. देश भर में नवरात्रि की धूम देखने को मिलती है, लेकिन बंगाल में इस पर्व का विशेष महत्व है. बंगाल की दूर्गा पूजा पूरे दुनिया में मशहूर है. जैसे मुंबई में गणेश उत्सव का महत्व है ठीक वैसे ही बंगाल में धूमधाम से दूर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है.
अगर आप दूर्गा पूजा में घूमना चाहते हैं, तो एक बार कोलकता में दुर्गा पंडाल जरुर घूमें. यहां पर आपको एक से बढ़कर एक पंडाल देखने को मिलेंगे. वहीं, इस बार अयोध्या की बजाए आपको बंगाल में राम मंदिर का दीदार होगा. हालांकि, इस मंदिर में मां दुर्गा विराजमान होंगी.
राममंदिर का निर्माण
बंगाल में विभिन्न थीम पर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. ऐसे में इस साल राम मंदिर के थीम पर बनने वाला पंडाल आकर्षण का केंद्र रहने वाला है. आपको बता दें कि कोलकाता में संतोष मिश्रा स्क्वायर के दुर्गा पूजा पंडाल की थीम राम मंदिर पर आधारित होगी.
जानकारी के अनुसार इस पंडाल में मां दुर्गा के साथ साथ भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण जी और भगवान हनुमान भी विराजमान होंगे. अगर आप बंगाल जाने की सोच रहें है तो सबसे पहले आप इस पंडाल का लुत्फ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
- Navratri 2023 Paran: नवरात्रि व्रत रखने वाले इस दिन करें कन्या पूजन, जानिए कब है पारण?
- Navratri 2023 Ashtami Date: शारदीय नवरात्रि में कब है अष्टमी और नवमी? जानिए सही तिथि व शुभ मुहूर्त
श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब पंडाल
इस क्लब द्वारा प्रत्येक वर्ष विभिन्न थीम पर पंडाल बनाया जाता रहा है. इस क्लब को तकरीबन 50 साल से ज्यादा का वक्त हो गया. हर साल भव्य दुर्गा पंडाल बनाने का काम किया जाता है. इस क्लब के पंडाल को देखने के लिए केवल बंगाल नहीं बल्कि देश के दूसरे कोने से भी लोग आते हैं.
66 पल्ली की दुर्गा पूजा होगी खास
नवरात्रि शक्ति की पूजा का पर्व है. इस बार कोलकाता के 66 पल्ली में पुरुष पुजारियों के जगह पर महिलाएं मां दुर्गा की पूजा करेंगी. महिलाओं को पूजा अनुमति देने की कवायद काफी समय से चल रही थी. अगर आप बंगाल जाकर दुर्गा पूजा की झलक देखना चाहते हैं तो आपको यहां पर एक बार जाना चाहिए.
बागबाजार में रौनक
कोलकाता के बागबाजार में दुर्गा पूजा पंडाल की भव्यता देखने लोग काफी दूर से आते हैं. यहां नवरात्रि के नौ दिन भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. आपको बता दें कि ये पंडाल बागबाजार लॉन्च घाट, सर्कुलर रेलवे स्टेशन के पास है, जिसे देखने के लिए दूर से लोग आते हैं.