UP Weather Update: यूपी में मौसम ने बदली करवट, भारी बारिश के साथ इन जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Weather Update News In Hindi: उत्तर प्रदेश से मानसून की विदाई हो चुकी है. रात को हल्की सर्दी तो दिन में हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है. इस बीच एक बार फिर मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को यूपी के लगभग 50 से अधिक जिलों में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. फिलहाल प्रदेश का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है

उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से दिन में उमस वाली गर्मी तो रात में हल्की सर्दी महसूस हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने आज और कल यानी 16-17 अक्टूबर को यूपी के ज्यादात्तर जिलों में तेज आंधी के साथ छिटपुट बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो बारिश होने से उमस वाली गर्मी से राहत मिलेगी. साथ ही तापमान में गिरावट के साथ सर्दी की शुरुआत हो जाएगी.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज सोमवार को उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात और कानपुर नगर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. वहीं बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट है.

दिल्ली-NCR के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक अगर बात की जाए दिल्ली-एनसीआर की तो यहां सुबह-सुबह ठंड का एहसास होने लगा है. आज सोमवार को बादलों के आवाजाही के बीच तेज हवा चलेगी. वहीं सोमवार और मंगलवार को दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट है.

ये भी पढ़ेंः Gold Silver Price Today: लंबे उछाल के बाद सोने-चांदी के भाव स्थिर, जानिए आज का भाव

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This