UP Weather Update: यूपी में धीरे-धीरे गिर रहा पारा, आज शाम से बढ़ सकती है सर्दी

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Weather Update News In Hindi: उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. राजधानी लखनऊ समेत आस-पास के इलाकों में सुबह के समय धुंध दिखी. हालांकि धीरे-धीरे मौसम साफ हो गया है. फिलहाल तेज धूप के चलते मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो आज से प्रदेश के तापमान में कमी देखने को मिलेगा. साथ ही शाम के बाद से ठंड बढ़ने लग जाएगी, जिसका असर देर सुबह तक रहेगा.

जानिए मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में फिर से मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो आज तेज धूप के साथ पूरे प्रदेश का मौसम साफ रहेगा. वहीं शाम के वक्त तापमान में कमी देखने को मिल सकता है. जिससे प्रदेश के कई इलाकों में ठंड बढ़ने के आसार हैं. फिलहाल प्रदेश के कई जिलों में कोहरा नजर आने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले हफ्ते से सर्दी का असर दिखना शुरू हो जाएगा, और मौसम ठंडा होने लगेगा.

शाम से दिखेगा ठंड
गौरतलब है कि बीते दिनों हिमाचल के पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की वजह से मौसम ठंडा हो गया है. हालांकि, दिन के समय हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है. फिलहाल ठंड का असर सुबह-शाम देखने को मिल रहा है. अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की आशंका है. वहीं आगामी 4-5 दिनों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की आशंका है.

ये भी पढ़ेंः World Cup 2023: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों से किया वादा, कहा- मैं बंगाली बॉय के साथ…

जानिए अधिकतम-न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक आज 19 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. फिलहाल प्रदेश में बारिश का कहीं कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक तापमान 32.4 प्रयागराज में रिकॉर्ड किया गया. वहीं सर्वाधिक न्यूनतम तापमान नजीबाबाद में 14.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.

ये भी पढ़ेंः Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में बंपर उछाल, जानिए कितना महंगा हुआ गोल्ड-सिल्वर

Latest News

भगवान बुद्ध की तपस्थली सारनाथ में जल्द नए कलेवर में दिखाई-सुनाई देगा लाइट एंड साउंड शो

Varanasi News: सारनाथ भगवान बुद्ध की तपस्थली सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो अब नए कलेवर में दिखाई और...

More Articles Like This