भूलकर भी गोवा में ना करें ये 10 काम, वरना पैसे के साथ बर्बाद हो जाएंगी छुट्टियां
भारत में ज्यादातर लोग छुट्टियां मनाने के लिए गोवा जाना पसंद करते हैं.
समुद्री किनारों का मजा लेने के लिए गोवा सबसे मशहूर है.
इस जगह जाने के बाद कुछ ऐसे काम हैं जो आपको बिलकुल भी नहीं करने चाहिए.
इन्हें करने से आप भारी मुसीबत में पड़ सकते हैं और छुट्टियों के साथ पैसे भी बर्बाद हो जाएंगे.
इसलिए गोवा में एन्जॉय करने के लिए इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें और जमकर मौज करें.
गोवा घूमने के लिए किराए की स्कूटी लेते वक्त ये ध्यान दें कि हमेशा पीले नंबर प्लेट वाली स्कूटी लें, वरना ट्रैफिक पुलिस बार-बार रोकेगी.
बार में शराब ना पिएं. वरना बार वाली लड़कियां आपसे बियर पिलाने को कहेंगी और फिर आप इतनी बियर पी लेंगे की वो आपसे पैसे ऐंठ कर निकल जाएगी.
गोवा में छोटे कपड़ों में घूमते टूरिस्ट्स को ना घूरें. इससे भी आप मुसीबत में पड़ सकते हैं.
गोवा जाने से पहले ही होटल की बुकिंग कर लें. वरना आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
होटल की अच्छे से चेकिंग कर लें. खासकर अगर आप कपल है तो. वरना स्पाई कैमरा आपको मुसीबत में डाल सकता है.
ढेर सारा कैश लेकर गोवा ना घूमें. अब तो डिजिटल का ज़माना है. आप ऑनलाइन ही सामान खरीद सकते हैं.