Sensex Closing Bell: गुरुवार को कैसे बंद हुआ बाजार? जानें सेंसेक्‍स में गिरावट या उछाल

Must Read

Stock Market: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर क्‍लोज हुआ. वैश्विक बाजार (global market)  से मिले कमजोर संकेतों के बाद शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स टूटकर बंद हुए.

आज दिन के अंत में बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज यानी बीएसई सेंसेक्स 247.78 अंक यानी 0.37 प्रतिशत टूटकर 65,629.24 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज यानी एनएसई निफ्टी (Nifty) भी 46.40 अंक यानी 0.24 प्रतिशत गिरकर 19,624.70 के लेवल पर पहुंच गया. व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप सूचकांक सपाट क्‍लोज हुआ, जबकि BSE स्मॉलकैप सूचकांक में 0.07 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.

शुरुआती कारोबार में फिसला शेयर बाजार

आज के शुरुआती कारोबारी में घरेलू शेयर बाजार (Indian Stock Market) में गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के दौरान एक बार सेंसेक्स (Sensex) 500 से ज्यादा अंक तक नीचे फिसल गया था. हालांकि, वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के परिणामों के बीच कुछ शेयरों में तेजी के दम पर शेयर बाजार अपने नुकसान को एक हद तक कम करने में सफल रहा.

आज नेस्ले इंडिया (Nestle India) सेंसेक्स का टॉप गेनर रहा

आज के कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स के शेयरों में 9 शेयर हरे निशान पर क्‍लोज हुए. नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व और L&T के शेयर आज सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे. सबसे ज्यादा बेनिफिट नेस्ले इंडिया के शेयरों में देखा गया. नेस्‍ले इंडिया (Nestle India) शेयर 3.66 फीसदी उछलें. इसके अलावा एशियन पेंट्स, टाइटन, HUL और टाटा मोटर्स भी फायदे में दिखें.

विप्रो के शेयर को हुआ सबसे ज्‍यादा नुकसान

वहीं, दूसरी ओर बीएसई सेंसेक्स के शेयरों में 21 शेयर लाल निशान पर क्‍लोज हुए. विप्रो, टेक महिंद्रा, NTPC, सन फार्मा और JSW स्टील के शेयर आज सेंसेक्स (Sensex) के टॉप लूजर्स रहे. इनमें सबसे ज्यादा हानि विप्रो के शेयरों में देखा गया. इसके शेयर 3 प्रतिशत तक गिर गए.

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This