UP Politics: BJP के इशारों पर चल रही सपा! कांग्रेस नेता ने अखिलेश यादव पर लगाया ये आरोप

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Politics: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) से पहले ही विपक्षी इंडिया गठबंधन (India Alliance) में कलह शुरू हो गया है. इंडिया गठबंधन की सहयोगी पार्टी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक दूसरे पर विवादित बयानबाजी कर रहे हैं. दोनों ही पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. वहीं सपा (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadvav) ने यूपी कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) को ‘चिरकुट’ नेता कह दिया है. जिसके बाद से विवाद बढ़ता नजर आ रहा है.

जानिए पूरा मामला
दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीट शेयरिंग की बात कही थी, लेकिन गठबंधन के तहत सीटें न मिलने से अखिलेश यादव नाराज हो गए. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि हमे पता होता गठबंधन विधानसभा स्तर पर नहीं है तो वे उनसे मिलने ही नहीं जाते. वहीं यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से बहुत ज्यादा खफा नजर आए और बिना नाम लिए उन्हें चिरकुट नेता कह दिया.

कांग्रेस प्रवक्ता ने लगाया ये आरोप
सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा अजय राय पर की गई इस विवादित टिप्पणी के बाद कांग्रेस बुरी तरह तिलमिला गई है. कांग्रेस प्रवक्ता डॉ सीपी राय सपा अध्यक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अखिलेश यादव मुख्यमंत्री रहे हैं और पार्टी के अध्यक्ष है तथा शिक्षित भी हैं. उनसे एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष के लिए सड़क छाप भाषा की उम्मीद बिल्कुल नहीं की जा सकती है. उनकी ये भाषा बौखलाहट का परिणाम है. उनके पास राजनीति के लिए बहुत उम्र है इसलिए उनसे संयम की उम्मीद की जाती है.

बीजेपी के दबाव में है सपा
आगे कांग्रेस नेता सीपी राय ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी भाजपा के केंद्रीय शासन के बहुत दबाव में महसूस हो रही है और भाजपा सत्ता जाने के डर से बहुत परेशान है. इसीलिए कांग्रेस को हराने के लिए उसने बसपा, ओवैसी के साथ अब समाजवादी पार्टी को भी कांग्रेस को हराने में मदद करने के लिए उतार दिया है. फिर भी पांचों प्रदेशों में भाजपा बुरे हाल में है और कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है.

ये भी पढ़ेंः MP की राजनीति में रामकथा के बाद अवतरित हुईं मां गंगा, गंगाजल की बोतल कराएगी चुनावी वैतरणी पार?

Latest News

श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कानून-व्यवस्था बहाल करने का लिया संकल्प, कहा- अपराधों से प्रभावित लोगों को दिलाएंगे न्याय

Anura Kumar Dissanayake: श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने कानून का शासन सुनिश्चित करने और अतीत में हुई...

More Articles Like This