UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. पारा गिरने के साथ ही सर्दी का सिलसिला शुरू हो गया है. हालांकि अभी ठंड का एहसास सुबह-शाम ही हो रहा है. आज सुबह से मौसम साफ है और तेज धूप निकली हुई है. मौसम विभाग की मानें तो शाम होते ही ठंड हवाएं चलेंगी और रात के वक्त ओंस भी गिरेगा. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल…
जानिए कितना रहेगा तापमान
मौसम विभाग की मानें को फिलहाल अक्टूबर के बचे हुए दिनों में तापमान स्थिर रहने का पूर्वानुमान है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा अगर आप करें पूरे उत्तर प्रदेश के तापमान की तो यहां अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 15 से लेकर 20 के बीच रहने का पूर्वानुमान है.
जानिए नई दिल्ली के मौसम का हाल
वहीं अगर बात की जाए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तो यहां फिलहाल मौसम साफ रहेगा. हालांकि सुबह और शाम के वक्त इस पूरे हफ्ते नई दिल्ली में धुंध और स्मॉग देखने को मिलेगा. आज यहां आज न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. फिलहाल नई दिल्ली में बारिश का कहीं कोई अलर्ट नहीं है.
ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: करवा चौथ से पहले चांदी हुई सस्ती, सोने की कीमत में जरा सा उछाल; जानिए ताजा रेट
जानिए अन्य राज्यों का हाल
वहीं अगर बात की जाए देश के अन्य राज्यों की तो मौसम विभाग के मुताबिक आगामी पांच दिनों के दौरान केरल और माहे में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं देखने को मिल सकती हैं. इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान, नगालैंड, मणिपुर और पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में आज यानी 26 अक्टूबर को बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है. जिसके चलते उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- UP News: दस दिन से लापता 2 लड़कियां कैसे पहुंचीं जम्मू और एमपी, जानिए सनम का कनेक्शन