Funny Jokes: डॉक्‍टर और मरीज की बात सुन हो जाएंगे लोट-पोट, पढ़ें ये मजेदार जोक्‍स

Must Read

Funny Jokes: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद का ख्‍याल रखना बहुत जरूरी है. आज के समय में खुद को स्‍वस्‍थ रखना एक चुनौती बन गया है. यही वजह है कि आजकल लोग अक्सर तनाव जैसी समस्‍याओं का शिकार हो रहे हैं. लेकिन आप सिर्फ एक छोटी सी एक्टिविटी से इस समस्‍या से निजात पा सकते है.

अगर आप हेल्‍दी रहना चाहते हैं, तो सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लें. हंसने से मन प्रसन्न रहता है और आप स्‍ट्रेस से दूर रहते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ फनी जोक्स लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आपकी हंसी नहीं रूकेगी. तो आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर…

डॉक्टर मरीज से बोला- अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे?
मरीज ने कहा- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं……
आपकी फ्री में ही खोद दूंगा.

ये भी पढ़ें :- Funny Jokes: बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड की ऐसे की तारीफ, सुनकर छूट जाएगी हंसी  
पड़ोसन बोली- आपकी नई बहू कैसी है?
सास- बहुत मेहनत करती है, इतनी गर्मी में भी दिन-रात लगी रहती है,
कैंडी क्रश के 452 लेवल पर पहुंची है. व्हाट्सएप पर पच्‍चीस ग्रुप चलाती है,
फेसबुक पर 5 हजार फ्रेंड और 10 हजार फॉलोवर हैं. सोच रही हूं सुबह दूध के साथ बादाम देना शुरू कर दूं और तरक्की करेगी.
सास का जवाब सुनकर पड़ोसन बेहोश…

डॉक्टर पप्‍पू से- तुम रोज सुबह क्लिनिक के बाहर खड़े होकर औरतों को क्यों घूरते हो…?
पप्पू- जी आप ने ही तो लिखा है, ‘औरतों को देखने का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक!’

ये भी पढ़ें :- Funny Jokes: आज के फनी जोक्‍स, पढ़कर हो जाएंगे लोट-पोट  

पप्पू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था कि
आलू ले लो आलू ले लो…
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है
पप्पू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी.

महिला डॉक्‍टर से- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं! क्या करूं?
डॉक्टर का जवाब- उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए!

पति पत्नी से बोला- जरा, पानी पीला दो
पत्नी- क्या हुआ प्यास लगी है?
पति गुस्से से बोला- नहीं गला चैक करना है, कि कहीं से लीक तो नहीं है!

टिंकू दुखी था.
किसी ने पूछा- क्यों टेंशन में हो?
टिंकू-यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए दो लाख रुपए दिए,
अब उसे पहचान नहीं पा रहा हूं.

ये भी पढ़ें :- Funny Jokes: मास्‍टरजी- भैंस पूंछ क्यों हिलाती है? छात्रा का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट

Latest News

दक्षिण अफ्रीका में बांटी गई 60,000 हनुमान चालीसा की पुस्तिकाएं, किराने का सामान भी किया गया वितरीत

South Africa: दक्षिण अफ्रीका के एक प्रमुख हिंदू संगठन ने देशभर के 8 मंदिरों में 60,000 हनुमान चालीसा की...

More Articles Like This