UGC Net 2023: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, तुरंत सबमिट करें फॉर्म

Must Read

UGC Net 2023: यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढा दिया है. ऐसे में जो भी अभ्यर्थी यूजीसी नेट दिसंबर सेशन के एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं और उन्‍होंने किसी कारणवश अभी तक अपना आवेदन नहीं किया है, वो जल्‍द से जल्‍द अपना आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट कर दें, क्‍योंकि यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज अंतिम मौका है.  

आवेदन करने की आवश्‍यक तिथियां  

बता दें कि नेशनल टेस्ट्रिंग एजेंसी की तरफ से यूजीसी नेट दिसंबर 2023  के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर और फॉर्म पूर्ण करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2023 निर्धारित थी. लेकिन अब रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने की आखिरी तारिख 31 अक्टूबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है. जो भी इच्‍छुक अभ्यर्थी  फॉर्म भरना चाहते है, वो तय तिथि में ही एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in  के माध्‍यम से आवेदन कर सकते है.

ये भी पढ़े:-NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी ने निकाली एग्जीक्यूटिव की भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी

UGC NET 2023: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • यूजीसी नेट दिसंबर 2023 फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले अभ्‍यर्थी भर्ती पोर्टल ugcnet.nta.nic.in पर विजीट करें.
  • अब वेबसाइट के Home Page पर New Candidate Register Here  के लिंक पर क्लिक करके रजिस्‍ट्रेशन करें.
  • इसके बाद लॉग इन के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरें.
  • अब आवेदन के लिए निर्धारित किए गए शुल्क का भुगतान करें.
  • इसके बाद आखिर में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें.

UGC NET 2023: आवेदन शुल्क

यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए आवेदन करने वाले जनरल/ अनरिजर्व श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1150 रुपये, ओबीसी (NCL)/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ थर्ड जेंडर कैटेगरी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 325 रुपये का भुगतान करना होगा. फॉर्म भरते समय आवेदक ध्‍यान दे कि आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से ही किया जा सकता है.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This