Stock Market: आज कैसे बंद हुआ शेयर बाजार? जानें सेंसेक्‍स में गिरावट या उछाल

Must Read

Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरलू शेयर बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, HDFC बैंक, L&T और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में तेजी से घरेलू बाजार में मजबूती दिखी. Stock Market में दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में बढ़त दिखी. हालांकि आज वैश्विक बाजार से मिले मिश्रित रुझानों के बीच घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई थी.  

सेंसेक्‍स-निफ्टी दोनों में बढ़त

सोमवार के कारोबार में बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज यानी BSE सेंसेक्स 330 अंक मजबूत हुआ. वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 94 अंक की बढ़त हुई. हालांकि, व्यापक बाजारों में रिकवरी धीमी रही, जहां बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 0.13 प्रतिशत और 0.06 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई.

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 329.85 अंक यानी 0.52% फीसदी की उछाला. दिन के अंत में सेंसेक्‍स 64,112 अंक के लेवल पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 64,184 हाई हुआ. फिर नीचे में 63,431 के लेवल पर आया. वहीं, दूसरी तरफ NSE निफ्टी (Nifty) में भी 93.65 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. निफ्टी दिन के अंत में 19,140 के लेवल पर क्‍लोज हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी 19,158 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 18,940 के लेवल पर आ गया.

आज सेंसेक्स का टॉप गेनर

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 16 शेयर हरे निशान पर क्‍लोज हुए. अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस, ICICI Bank, भारती एयरटेल और HDFC Bank के शेयर आज सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स बने. सबसे ज्यादा फायदा अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों को हुआ. इसके शेयर 2.44 प्रतिशत तक उछले.

टाटा मोटर्स बना सेंसेक्‍स का टॉप लूजर

वहीं, दूसरी ओर सेंसेक्स के शेयरों में 14 शेयर लाल निशान पर क्‍लोज हुए. टाटा मोटर्स, मारुति, Axis Bank, M&M और ITC आज सेंसेक्स (Sensex) के टॉप 5 लूजर्स रहे. सबसे ज्यादा घाटा टाटा मोटर्स के शेयरों को हुआ. इसके शेयर 1.94 प्रतिशत तक गिर गए.

 ये भी पढ़ें :- One Nation One ID: Aadhar की तरह स्टूडेंट्स का होगा Apaar कार्ड, जानिए इसके फायदे

Latest News

Chandrayaan-4 मिशन के सबसे बड़ी चुनौती का ISRO चीफ ने किया खुलासा, गगनयान के लॉन्च होने का डेट भी बताया

Chandrayaan-4: चंद्रयान-4 मिशन (Chandrayaan-4 Mission) को हाल ही में कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. इस मिशन को पूरा करने...

More Articles Like This