ED के नोटिस के बाद BJP और AAP आमने सामने, अनुराग ठाकुर ने सीएम केजरीवाल को लेकर कही ये बड़ी बात

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ED Notice to Arvind Kejriwal: दिल्ली के शराब नीति घोटाले मामले में लगातार ईडी जांच कर रही है. ऐसे में अब ये जांच का दायरा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गया है. सोमवार शाम प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले इस मामले में सीएम केजरीवाल से ईडी ने अप्रैल में पूछताछ की थी, ये पूछताछ करीब 9 घंटे तक चली थी.

आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल को ईडी का नोटिस मिलने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. बीजेपी और आप एक दूसरे पर राजनीति का आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर प्रहार किया है. उन्होंने सीएम केजरीवाल से कई सवाल किए हैं.

क्या बोले अनुराग ठाकुर
जानकारी दें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी का नोटिस मिलने के बाद बीजेपी उन पर हमलावर है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “जो ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते थे उनका कैसे एक के बाद दूसरा मंत्री जेल गया और जेल जाने के बाद बेल भी नहीं हुई. जिसका मुखिया ही ऐसा हो, जो ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटता हो तो पता है कि आशीर्वाद किसका था और किसके कहने पर यह भ्रष्टाचार हो रहा था.”

आप ने बीजेपी पर बोला हमला
उल्लेखनीय है कि आबकारी नीति मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय के समन पर आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “हमारे नेता या कार्यकर्ता, जेल जाने से कोई नहीं डरता है. इससे साफ है कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है. अब वे अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना चाहते हैं.”

यह भी पढ़ें-

MP Politics 2023: एमपी विधानसभा चुनाव में ओवैसी की एंट्री, इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार

PM Modi Chitrakoot Visit: धर्मनगरी चित्रकूट में पहली बार आ रहे हैं PM मोदी, ये है पूरा कार्यक्रम

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This