ED Notice to Arvind Kejriwal: दिल्ली के शराब नीति घोटाले मामले में लगातार ईडी जांच कर रही है. ऐसे में अब ये जांच का दायरा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गया है. सोमवार शाम प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले इस मामले में सीएम केजरीवाल से ईडी ने अप्रैल में पूछताछ की थी, ये पूछताछ करीब 9 घंटे तक चली थी.
आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल को ईडी का नोटिस मिलने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. बीजेपी और आप एक दूसरे पर राजनीति का आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर प्रहार किया है. उन्होंने सीएम केजरीवाल से कई सवाल किए हैं.
क्या बोले अनुराग ठाकुर
जानकारी दें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी का नोटिस मिलने के बाद बीजेपी उन पर हमलावर है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “जो ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते थे उनका कैसे एक के बाद दूसरा मंत्री जेल गया और जेल जाने के बाद बेल भी नहीं हुई. जिसका मुखिया ही ऐसा हो, जो ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटता हो तो पता है कि आशीर्वाद किसका था और किसके कहने पर यह भ्रष्टाचार हो रहा था.”
#WATCH ED द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन किए जाने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "जो ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते थे उनका कैसे एक के बाद दूसरा मंत्री जेल गया और जेल जाने के बाद बेल भी नहीं हुई… जिसका मुखिया ही ऐसा हो, जो ईमानदारी का सर्टिफिकेट… pic.twitter.com/05XF87xtJl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2023
आप ने बीजेपी पर बोला हमला
उल्लेखनीय है कि आबकारी नीति मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय के समन पर आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “हमारे नेता या कार्यकर्ता, जेल जाने से कोई नहीं डरता है. इससे साफ है कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है. अब वे अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना चाहते हैं.”
यह भी पढ़ें-
MP Politics 2023: एमपी विधानसभा चुनाव में ओवैसी की एंट्री, इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार
PM Modi Chitrakoot Visit: धर्मनगरी चित्रकूट में पहली बार आ रहे हैं PM मोदी, ये है पूरा कार्यक्रम